Diwali 2025 Outfit Ideas: दिवाली का मौका होता है खुद को खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाने का। ऐसे में हर साल एक जैसे पारंपरिक कपड़े पहनने का ट्रेंड अब काफी पुराना हो चुका है। तो इस बार कुछ नया ट्राई करें और अपने लुक में दें एक ट्विस्ट।
खासकर लहंगा, जिसे आप मॉडर्न स्टाइल के साथ मिक्स एंड मैच कर के नया लुक दे सकती। इसके अलावा आप कई ट्रेडिशनल आउटफिट्स को भी आज के ट्रेंड्स के साथ जोड़ सकती हैं, जिससे आपका दिवाली लुक बन जाएगा सबसे हटकर।
बस थोड़े से एक्सपेरिमेंट और कुछ स्मार्ट स्टाइलिंग से आप पा सकती हैं परफेक्ट दिवाली लुक, जो आपको न सिर्फ खूबसूरत दिखाएगा बल्कि कॉन्फिडेंट भी बनाएगा। अपने लुक को चेंज करने में ये लेख आपकी मदद करेगा। हम आपको दिखाएंगे कुछ ऐसे आउटफिट, जिसे काफी अलग तरह से स्टाइल किया गया है।
2 of 6
लहंगा विद स्टाइलिश ब्लाउज
- फोटो : instagram
लहंगा विद स्टाइलिश ब्लाउज
अगर आप दिवाली के मौके पर लहंगा पहनने का सोच रही हैं तो उसके साथ का ब्लाउज एकदम सिंपल तो कतई न रखें। सिंपल ब्लाउज पहनने का ट्रेंड अब पुराना हो गया है। बल्कि अपने लहंगे के साथ आप हॉल्टर नेक वाला ऐसा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसपर अगर सारा अली के लुक की तरह ही पर्ल का काम होगा, तो आपका लुक और भी कमाल का लगेगा।
3 of 6
लहंगा विद श्रग
- फोटो : instagram
लहंगा विद श्रग
लहंगे के साथ दुपट्टा पहनने का ट्रेंड भी अब पुराना हो गया है। ऐसे में आप अगर लहंगा कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ श्रग पहनें। अगर आपके पास मैचिंग श्रग नहीं है तो आप अपने दुपट्टे को ही अलग स्टाइल में अटैच करके उससे श्रग बना सकती हैं। कई वीडियोज में DIY तरीके से दुपट्टे से श्रग बनाना निखाया जाता है।
4 of 6
स्कर्ट विद ग्लैमरस टच
- फोटो : instagram
स्कर्ट विद ग्लैमरस टच
धोती स्टाइल स्कर्ट आजकल महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। ऐसी स्कर्ट के साथ डीप नेक ब्लाउज और उसके ऊपर से श्रग आपके लुक को पूरा करने का काम करेगा। ऐसा आउटफिट कैरी कर रही हैं तो अपने मेकअप को लाइट रखें और बालों को भी अलग अंदाज में स्टाइल करें, ताकि लोग आपको देखते रह जाएं।
5 of 6
को-ऑर्ड सेट
- फोटो : instagram
को-ऑर्ड सेट
इस तरह का को-ऑर्ड सेट उन महिलाओं के लिए परफेक्ट माना जाता है, जो हमेशा कंफर्टेबल कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। इसे पहनकर आपको डांस करने में भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। इसे खरीदते समय ध्यान रखें कि ऊपर वाली टॉप में अगर हैवी वर्क है तो आप स्कर्ट सिंपल ले सकती हैं।