Top 5 Lipstick Shades: हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है लिपस्टिक। ये न सिर्फ चेहरे को निखारती है, बल्कि महिलाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। आज के दौर में लिपस्टिक के हजारों शेड्स मौजूद हैं, जो हर किसी के पास होना संभन नहीं हैं। लेकिन कुछ क्लासिक शेड्स ऐसे होते हैं जो हर महिला के पास होने ही चाहिए। ये शेड्स हर मौके, हर आउटफिट और हर मूड के लिए परफेक्ट होते हैं।
{"_id":"68edca2e683b884814048bbc","slug":"top-5-lipstick-shades-every-woman-should-have-these-shades-of-lipstick-2025-10-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 5 Lipstick Shades: मेकअप आर्टिस्ट के भी फेवरेट होते हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स, क्या आपके पास हैं ?","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Top 5 Lipstick Shades: मेकअप आर्टिस्ट के भी फेवरेट होते हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स, क्या आपके पास हैं ?
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 14 Oct 2025 09:50 AM IST
सार
Top 5 Lipstick Shades: ये बात आप भी गांठ बांध लीजिए कि इन पांच लिपस्टिक के बिना आपका मेकअप बॉक्स अधूरा है।
विज्ञापन

मेकअप आर्टिस्ट के भी फेवरेट होते हैं ये 5 लिपस्टिक शेड्स
- फोटो : अमर उजाला

रेड शेड
- फोटो : Adobe stock
रेड शेड
लाल लिपस्टिक एक क्लासिक और टाइमलेस विकल्प है। ये किसी भी खास मौके जैसे शादी, पार्टी या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट होती है। रेड शेड आत्मविश्वास बढ़ाता है और चेहरे को आकर्षक लुक देता है। ये हर स्किन टोन पर अलग ढंग से खिलता है। खास बात तो ये है कि ये रंग डस्की और फेयर दोनों स्किन पर जचता है। गोरी त्वचा पर ब्राइट रेड और सांवली त्वचा पर डीप रेड बेहतरीन लगता है।
लाल लिपस्टिक एक क्लासिक और टाइमलेस विकल्प है। ये किसी भी खास मौके जैसे शादी, पार्टी या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट होती है। रेड शेड आत्मविश्वास बढ़ाता है और चेहरे को आकर्षक लुक देता है। ये हर स्किन टोन पर अलग ढंग से खिलता है। खास बात तो ये है कि ये रंग डस्की और फेयर दोनों स्किन पर जचता है। गोरी त्वचा पर ब्राइट रेड और सांवली त्वचा पर डीप रेड बेहतरीन लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

न्यूड शेड
- फोटो : Adobe stock
न्यूड शेड
न्यूड लिपस्टिक आज की वर्किंग महिलाओं के लिए एक जरूरी शेड है। ये सटल और प्रोफेशनल लुक देता है, जिससे यह ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट बन जाता है। न्यूड शेड्स हर स्किन टोन के अनुसार हल्के पिंक, ब्राउन या बेज टोन में आते हैं और नेचुरल ब्यूटी को उभारते हैं।
न्यूड लिपस्टिक आज की वर्किंग महिलाओं के लिए एक जरूरी शेड है। ये सटल और प्रोफेशनल लुक देता है, जिससे यह ऑफिस या कैजुअल आउटिंग के लिए परफेक्ट बन जाता है। न्यूड शेड्स हर स्किन टोन के अनुसार हल्के पिंक, ब्राउन या बेज टोन में आते हैं और नेचुरल ब्यूटी को उभारते हैं।

पिंक शेड
- फोटो : Adobe stock
पिंक शेड
पिंक लिपस्टिक एक फ्रेश, यंग और फ्रेमिनिन लुक देती है। ये डेट नाइट, कॉलेज या दिन के किसी भी समय के लिए आदर्श होती है। हल्की गुलाबी से लेकर ब्राइट पिंक तक कई टोन में उपलब्ध, ये शेड लगभग हर महिला की फेवरिट होती है। इसे तो अपने कलेक्शन में अवश्य ही शामिल करें।
पिंक लिपस्टिक एक फ्रेश, यंग और फ्रेमिनिन लुक देती है। ये डेट नाइट, कॉलेज या दिन के किसी भी समय के लिए आदर्श होती है। हल्की गुलाबी से लेकर ब्राइट पिंक तक कई टोन में उपलब्ध, ये शेड लगभग हर महिला की फेवरिट होती है। इसे तो अपने कलेक्शन में अवश्य ही शामिल करें।
विज्ञापन

प्लम शेड
- फोटो : Adobe stock
प्लम शेड
अगर आप कुछ बोल्ड और स्टाइलिश चाहती हैं, तो बेरी या प्लम शेड एक शानदार विकल्प है। ये खासकर सांवली और डस्की स्किन टोन पर बहुत सुंदर लगता है। ये रंग खास मौकों, इविनिंग पार्टीज़ और फेस्टिव लुक्स के लिए बेहद परफेक्ट मानी जाती हैं।
अगर आप कुछ बोल्ड और स्टाइलिश चाहती हैं, तो बेरी या प्लम शेड एक शानदार विकल्प है। ये खासकर सांवली और डस्की स्किन टोन पर बहुत सुंदर लगता है। ये रंग खास मौकों, इविनिंग पार्टीज़ और फेस्टिव लुक्स के लिए बेहद परफेक्ट मानी जाती हैं।