{"_id":"68eb4a40cb957621ed09c0cb","slug":"diwali-2025-skincare-and-haircare-routine-to-follow-for-festive-season-2025-10-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skincare and Haircare Routine: दिवाली की सफाई में खुद को न भूलें, करें स्किन और हेयर की खास देखभाल","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skincare and Haircare Routine: दिवाली की सफाई में खुद को न भूलें, करें स्किन और हेयर की खास देखभाल
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 12 Oct 2025 03:39 PM IST
सार
Skincare and Haircare Routine: दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में घरों में सफाई अभियान शुरू हो गया है। इस बीच अपने चेहरे और बालों की सफाई का खास ध्यान रखें। उसके लिए यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।
विज्ञापन

दिवाली की सफाई में खुद को न भूलें, करें स्किन और हेयर की खास देखभाल
Skincare and Haircare Routine: दिवाली का त्योहार न केवल रोशनी और खुशियों का पर्व है, बल्कि सफाई और तैयारी का भी समय होता है। घर की सफाई करते-करते अक्सर महिलाएं खुद की स्किन और बालों की देखभाल भूल जाती हैं, जिससे त्योहार के दिन थकान, रूखी त्वचा और बेजान बाल देखने को मिलते हैं।

चेहरे को धूल से बचाएं
- फोटो : Adobe stock
चेहरे को धूल से बचाएं
सफाई करते समय चेहरे पर डस्ट, डिटर्जेंट या क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के केमिकल्स लगने से स्किन पर एलर्जी, रैशेज या जलन हो सकती है। इससे बचने के लिए हमेशा फेस मास्क या स्कार्फ से चेहरा ढक लें। सफाई के बाद माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करें। इसके बाद हल्का और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र चेहरे पर लगाएं।
सफाई करते समय चेहरे पर डस्ट, डिटर्जेंट या क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के केमिकल्स लगने से स्किन पर एलर्जी, रैशेज या जलन हो सकती है। इससे बचने के लिए हमेशा फेस मास्क या स्कार्फ से चेहरा ढक लें। सफाई के बाद माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करें। इसके बाद हल्का और हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र चेहरे पर लगाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

हाथों की सुरक्षा का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
हाथों की सुरक्षा का ध्यान रखें
घर की सफाई में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल आपके हाथों का होता है। पानी और डिटर्जेंट्स से स्किन ड्राई और खुरदरी हो सकती है। इसलए रबर के दस्ताने पहनकर ही सफाई करें। बर्तन या सफाई के बाद हाथ धोकर हैंड क्रीम लगाएं। नेल्स को ट्रिम करके साफ रखें, ताकि गंदगी अंदर न जाए।
घर की सफाई में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल आपके हाथों का होता है। पानी और डिटर्जेंट्स से स्किन ड्राई और खुरदरी हो सकती है। इसलए रबर के दस्ताने पहनकर ही सफाई करें। बर्तन या सफाई के बाद हाथ धोकर हैंड क्रीम लगाएं। नेल्स को ट्रिम करके साफ रखें, ताकि गंदगी अंदर न जाए।

स्किन की गहराई से सफाई करें
- फोटो : Adobe stock
स्किन की गहराई से सफाई करें
सफाई के दौरान चेहरे के पोर्स में धूल जमा हो सकती है, जिससे पिंपल्स और स्किन डल दिखने लगती है। इसलिए सफाई के दौरान हफ्ते में 2 बार माइल्ड स्क्रब से एक्सफोलिएट करें। क्लीन अप के बाद एलोवेरा जेल या लाइट फेस सीरम लगाएं। अगर समय कम है, तो टोनर से फेस क्लीन करें और मॉइश्चराइज करना न भूलें।
सफाई के दौरान चेहरे के पोर्स में धूल जमा हो सकती है, जिससे पिंपल्स और स्किन डल दिखने लगती है। इसलिए सफाई के दौरान हफ्ते में 2 बार माइल्ड स्क्रब से एक्सफोलिएट करें। क्लीन अप के बाद एलोवेरा जेल या लाइट फेस सीरम लगाएं। अगर समय कम है, तो टोनर से फेस क्लीन करें और मॉइश्चराइज करना न भूलें।
विज्ञापन

बालों को धूल से बचाकर रखें
- फोटो : Adobe stock
बालों को धूल से बचाकर रखें
धूल और पसीना बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है, जिससे हेयर फॉल शुरू हो सकता है। इसलिए बालों को बांध लें या स्कार्फ से ढकें। ध्यान रखें कि खुले बालों में जल्दी धूल फंसती है, इसलिए क्लच या जूड़ा लगाएं। सफाई के बाद तो बालों को अवश्य ही धोएं।
धूल और पसीना बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है, जिससे हेयर फॉल शुरू हो सकता है। इसलिए बालों को बांध लें या स्कार्फ से ढकें। ध्यान रखें कि खुले बालों में जल्दी धूल फंसती है, इसलिए क्लच या जूड़ा लगाएं। सफाई के बाद तो बालों को अवश्य ही धोएं।