{"_id":"62f8e0eeb68cc15b03590f03","slug":"hair-spa-at-home-with-natural-hair-mask-pack-shiny-soft-hair-in-festive-season","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बालों को पार्लर जैसा स्पा देना चाहती हैं तो घर में तैयार करें हेयरमास्क, बाल हो जाएंगे शाइनी और मुलायम","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
बालों को पार्लर जैसा स्पा देना चाहती हैं तो घर में तैयार करें हेयरमास्क, बाल हो जाएंगे शाइनी और मुलायम
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अपराजिता शुक्ला
Updated Sun, 14 Aug 2022 05:21 PM IST
बालों के टूटने और झड़ने से परेशान हैं और पार्लर जाकर स्पा लेना चाहती हैं। तो एक बार घर में इस हेयरमास्क को लगाकर देखें। बालों का टूटना ना केवल रूकेगा बल्कि बाल मुलायम और चमकदार भी हो जाएंगे। वैसे भी त्योहारों के सीजन में बालों में अलग-अलग स्टाइलिंग और हीट के चक्कर में बालों पर बुरा असर पड़ता है। जिसकी वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। साथ ही हीट की वजह से बालों की चमक भी चली जाती है। ये होममेड हेयरमास्क बालों में नई जान लाने में मदद करता है। तो चलिए जानें कैसे तैयार होगा ये हेयरमास्क।
Trending Videos
2 of 4
hair massage
- फोटो : सोशल मीडिया।
पार्लर जैसा हेयर स्पा के लिए हेयरमास्क
हेयरमास्क बनाने के लिए जरूरत होगी पका हुआ केला, दो से तीन चम्मच शहद, पुदीने की पत्तियों का पेस्ट, एवोकॉडो पल्प, प्याज का रस।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
hair massage
- फोटो : सोशल मीडिया।
हेयरमास्क कैसे तैयार करें
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए पहले केले को मैश कर लें। फिर इसमे सारी सामग्रियों को डालकर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर साफ बालों में इस पेस्ट को लगाएं। खासतौर पर जड़ों पर जरूर लगाएं। जिससे कि स्कैल्प मुलायम हो जाए। साथ ही बालों को पूरा निचले हिस्से तक लगाकर छोड़ दें। करीब एक घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें। सूखने पर बालों में फर्क साफ नजर आने लगेगा। घर में ही बालों को मुलायम और शाइनी बनाने के लिए ये हेयरमास्क बेहद काम का है।
4 of 4
Hair
- फोटो : istock
बालों को हाइड्रेट करने के लिए केला और शहद काफी मदद करता है। वहीं बालों में धूप और नमी की वजह से होने वाले फंगस इंफेक्शन और खुजली से भी पुदीना राहत देता है। इस हेयर पैक को आप महीने में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका असर लंबे समय तक दिखता है। प्याज के रस से बालों में नई ग्रोथ आती हैं। इसे बनाने के लिए बस प्याज को घिसकर कपड़े से छान लें। बस प्याज का रस मिल जाएगा। इसे आप केले और एवोकॉडो के पल्प में मिलाकर बालों में लगा लिया करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।