How To Select Perfect Soap : हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में साबुन का इस्तेमाल सबसे बुनियादी और महत्वपूर्ण माना जाता है। सही साबुन का चयन न सिर्फ त्वचा को साफ करता है, बल्कि उसे हाइड्रेटेड, स्मूद और हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करता है।
{"_id":"6923f68a303994668a0d01ab","slug":"how-to-select-perfect-soap-for-bathing-in-hindi-2025-11-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How To Select Perfect Soap: क्या आप सही साबुन से नहा रहे हैं ? खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर....","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
How To Select Perfect Soap: क्या आप सही साबुन से नहा रहे हैं ? खरीदने से पहले पढ़ें ये खबर....
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:56 AM IST
सार
How To Select Perfect Soap : सही साबुन का इस्तेमाल करना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है। यहां हम आपको इसी बारी में बताएंगे कि आखिर सही साबुन का चयन कैसे करें।
विज्ञापन
क्या आप सही साबुन से नहा रहे हैं ?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
पहले पहचाने अपनी त्वचा का प्रकार
- फोटो : Adobe stock
पहले पहचाने अपनी त्वचा का प्रकार
जानकारी के मुताबिक, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ड्राई त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग साबुन चुनें। अगर आपकी ऑयली त्वचा है तो उसके लिए एंटी-बैक्टीरियल साबुन उपयुक्त माना जाता है। इसके अलावा अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो त्वचा के लिए फ्रेग्रेंस फ्री और हर्बल साबुन लेकर आएं। अगर आप स्किन टाइप के हिसाब से साबुन नहीं चुनेंगे तो आपको दिक्कत हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ड्राई त्वचा के लिए हाइड्रेटिंग साबुन चुनें। अगर आपकी ऑयली त्वचा है तो उसके लिए एंटी-बैक्टीरियल साबुन उपयुक्त माना जाता है। इसके अलावा अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो त्वचा के लिए फ्रेग्रेंस फ्री और हर्बल साबुन लेकर आएं। अगर आप स्किन टाइप के हिसाब से साबुन नहीं चुनेंगे तो आपको दिक्कत हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंग्रीडिएंट्स देखें
- फोटो : Adobe stock
इंग्रीडिएंट्स देखें
अगर साबुन खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि साबुन में सल्फेट, पैराबेन या अन्य हार्श केमिकल्स कम होने चाहिए। आज के समय में सिर्फ एलोवेरा, हनी और नारियल तेल जैसे प्राकृतिक तत्व बेहतर रहते हैं। प्राकृतिक तत्वों वाला साबुन त्वचा को डैमेज होने से बचाकर रखता है।
अगर साबुन खरीदने जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि साबुन में सल्फेट, पैराबेन या अन्य हार्श केमिकल्स कम होने चाहिए। आज के समय में सिर्फ एलोवेरा, हनी और नारियल तेल जैसे प्राकृतिक तत्व बेहतर रहते हैं। प्राकृतिक तत्वों वाला साबुन त्वचा को डैमेज होने से बचाकर रखता है।
pH लेवल चेक करें
- फोटो : Adobe stock
pH लेवल चेक करें
साबुन खरीदने से पहले साबुन का पीएच लेवल चेक करें। दरअसल, ये समझना आपके लिए बेहद जरूरी है कि त्वचा के लिए 5.5 के आसपास pH वाले साबुन सुरक्षित माने जाते हैं। अगर आप इससे कम या ज्यादा पीएच लेवल वाला साबुन इस्तेमाल करेंगे तो इससे त्वचा को काफी नुकसान पहुंचेगा।
साबुन खरीदने से पहले साबुन का पीएच लेवल चेक करें। दरअसल, ये समझना आपके लिए बेहद जरूरी है कि त्वचा के लिए 5.5 के आसपास pH वाले साबुन सुरक्षित माने जाते हैं। अगर आप इससे कम या ज्यादा पीएच लेवल वाला साबुन इस्तेमाल करेंगे तो इससे त्वचा को काफी नुकसान पहुंचेगा।
विज्ञापन
इस्तेमाल का तरीका हो सही
- फोटो : Freepik
इस्तेमाल का तरीका हो सही
अब ये समझने की जरूरत है कि साबुन का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए। दरअसल, साबुन को हमेशा धीरे-धीरे लगाएं, रगड़ने से बचें। नहाने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
अब ये समझने की जरूरत है कि साबुन का इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए। दरअसल, साबुन को हमेशा धीरे-धीरे लगाएं, रगड़ने से बचें। नहाने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाएं।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।