सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Fashion ›   what is the seven outfit rule in fashion world

7 Outfit Rule: स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने के लिए बेहद काम का है ये 7-आउटफिट रूल

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 23 Nov 2025 05:05 PM IST
सार

कपड़ों से भरी अलमारी, फिर भी रोजाना एक ही सवाल- ‘आज क्या पहनूं?’ इसका समाधान नया फैशन फॉर्मूला कर सकता है। जानकारों ने इसे नाम दिया है- ‘7-आउटफिट रूल’।
 

विज्ञापन
what is the seven outfit rule in fashion world
स्मार्ट और स्टाइलिश दिखने के 7-आउटफिट रूल - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वर्किंग वुमन होने के नाते सुबह उठते ही ढेरों काम निपटाने के बाद जब आपके तैयार होने की बारी आती है तो सबसे बड़ा सवाल होता है, “आज क्या पहनूं?” अलमारी कपड़ों से भरी है, फिर भी कुछ पहनने लायक नहीं लगता। एक के बाद एक आउटफिट बदलते-बदलते वक्त निकल जाता है, मूड खराब हो जाता है और आप ऑफिस के लिए लेट। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो 7-आउटफिट रूल अपनाना आपके लिए किसी जादू से कम नहीं है।
Trending Videos


क्या है यह नियम

यह एक ऐसा स्मार्ट फैशन फॉर्मूला है, जिसकी मदद से आप सीमित कपड़ों में पूरे हफ्ते के लिए अलग-अलग और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। यह आपको सिखाता है कि कम चीजों में भी कितना कुछ किया जा सकता है। हर दिन नया आउटफिट खरीदने की जरूरत नहीं, बस थोड़ा सोच-समझकर कपड़ों को मिक्स करें, सही एक्सेसरीज जोड़ें और अपनी पर्सनैलिटी को आत्मविश्वास के साथ पेश करें, जो कि बहुत आसान है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बेसिक वॉर्डरोब

7-आउटफिट रूल की शुरुआत होती है- एक स्मार्ट बेसिक वॉर्डरोब से। इसलिए आप अपनी वॉर्डरोब में कुछ ऐसे कपड़े शामिल करें, जो हर मौके पर मैच किए जा सकें, जैसे- एक सफेद शर्ट, ब्लैक ट्राउजर, एक फॉर्मल ब्लेजर, न्यूट्रल कलर की स्कर्ट, कुछ बेसिक टॉप्स (पेस्टल या सॉलिड कलर्स में), एक क्लासिक डेनिम और एक स्टेटमेंट कुर्ती। इस रूल की खूबसूरती ही यही है कि कम कपड़ों में भी आप ज्यादा तरीकों से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

मिक्स एंड मैच का खेल

हर दिन अलग-अलग आउटफिट कोई समझदारी तो नहीं है। इसलिए आपको थोड़ा क्रिएटिव बनना होगा और कपड़ों को मिक्स एंड मैच करना सीखना होगा। उदाहरण के लिए, सोमवार को सफेद शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर और ब्लेजर पहनें। मंगलवार को वही सफेद शर्ट स्कर्ट के साथ ट्राई करें। बुधवार को ब्लैक ट्राउजर, स्टेटमेंट कुर्ती और डेनिम पहनें, एक स्मार्ट-कैजुअल लुक के लिए। इस तरह आप ऑफिस में हर दिन नया और फ्रेश लुक रख सकती हैं।

एक्सेसरीज

किसी भी महिला के लिए एक्सेसरीज सबसे जरूरी चीज है, जो आपके लुक को पूरी तरह बदल सकती है। हर दिन एक नई एक्सेसरी आपके मिक्स एंड मैच के खेल में जान डाल देगी। आप सोमवार को स्टेटमेंट इयररिंग्स ट्राई करें। मंगलवार को लुक में एक स्कार्फ जोड़ें। बुधवार को बेल्ट और वॉच से लुक को पॉलिश करें। बृहस्पतिवार को मिनिमल ज्वेलरी चुनें और शुक्रवार को थोड़ा बोल्ड बैग या शूज पहनें। एक्सेसरीज आउटफिट के साथ ही आपकी पर्सनैलिटी को निखारकर उसमें आत्मविश्वास भर देगी।

रंगों का चयन

ऑफिस लुक में सबसे जरूरी है, सही रगों का चुनाव। बहुत ज्यादा ब्राइट या ओवर डिजाइन आउटफिट से आपको बचना चाहिए। कोशिश करें कि वॉर्डरोब में ज्यादातर कपड़े न्यूट्रल या पेस्टल शेड्स में हों, जैसे कि ग्रे, बेज, व्हाइट, नेवी ब्लू या पेस्टल पिंक। इन रंगों के आउटफिट्स को आप आसानी से मिक्स एंड मैच कर सकती हैं और हर बार अलग कॉम्बिनेशन तैयार कर सकती हैं। अगर आपको ब्राइट रंग पसंद हैं तो वीकेंड या फ्राइडे आउटफिट की तरह इसे पहनें।

प्लानिंग बहुत जरूरी

7-आउटफिट रूल तभी काम करता है, जब आप प्लानिंग करती हैं। रविवार की शाम को 15 मिनट निकालें और पूरे हफ्ते के लिए अपने आउटफिट्स तैयार कर लें। कपड़े प्रेस कर लें, एक्सेसरीज एक जगह रख लें और जरूरत हो तो शूज भी साथ में रख लें। इससे सोमवार की सुबह जब आप उठेंगी तो ‘क्या पहनूं?’ वाला सवाल खत्म हो जाएगा। आप समय से ऑफिस पहुंचेंगी, स्टाइलिश दिखेंगी और तनावमुक्त होकर काम कर सकेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed