How to Make Gulab Jal At Home: बाजार में मिलने वाला गुलाब जल अक्सर केमिकल, प्रिजरवेटिव और कृत्रिम खुशबू से भरा होता है, जिसे हर किसी की त्वचा सहन नहीं कर पाती। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें तो इस केमिकल वाले गुलाब जल से काफी दिक्कत होती ही है।
{"_id":"691fe4f5d76e8a5ca60f71e8","slug":"homemade-natural-gulab-jal-know-how-to-make-gulab-jal-at-home-2025-11-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"How to Make Gulab Jal: बस 10 मिनट में तैयार करें ताजा गुलाब जल, जानिए वो आसान तरीका जो किसी को नहीं पता","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
How to Make Gulab Jal: बस 10 मिनट में तैयार करें ताजा गुलाब जल, जानिए वो आसान तरीका जो किसी को नहीं पता
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 21 Nov 2025 09:50 AM IST
सार
How to Make Gulab Jal At Home: अगर बाजार में मिलने वाला गुलाब जल आपको सूट नहीं करता है तो घबराएं नहीं। यहां हम आपको घर पर गुलाब जल बनाने की विधि बताने जा रहे हैं।
विज्ञापन
घर पर आसान विधि से तैयार करें ताजा गुलाब जल
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
घर पर गुलाब जल बनाने का सामान
- फोटो : instagram
घर पर गुलाब जल बनाने का सामान
- 8–10 ताजे गुलाब के फूल
- 1 कप फिल्टर किया हुआ पानी
- कांच का बर्तन
विज्ञापन
विज्ञापन
विधि
विधि
गुलाब जल को बनाने के लिए सबसे पहले तो ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। अब इन्हें एक स्टील के बर्तन में डालें और फिर उसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करें। इसके बाद गैस को धीमी आंच पर रखें और पानी को उबाल आने तक पकने दें। जैसे ही इसका रंग बदलने लगे तो गैस बंद कर दें।
गुलाब जल को बनाने के लिए सबसे पहले तो ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। अब इन्हें एक स्टील के बर्तन में डालें और फिर उसमें थोड़ा सा पानी मिक्स करें। इसके बाद गैस को धीमी आंच पर रखें और पानी को उबाल आने तक पकने दें। जैसे ही इसका रंग बदलने लगे तो गैस बंद कर दें।
विधि
- फोटो : Adobe stock
पूरी तरह से रंग बदलने के बाद गुलाब जल को ठंडा होने दें और फिर छानकर कांच की बोतल में भर लें। आखिर इसे फ्रिज में रखें। ये 10–12 दिनों तक सुरक्षित रहता है। ध्यान रखें कि घर पर बने गुलाब जल को आपको हमेशा फ्रिज में ही रखना है, वरना ये आपकी त्वचा को डैमेज कर देगा।
विज्ञापन
मिलते है ये फायदे
- फोटो : Adobe stock
मिलते है ये फायदे
1. स्किन को प्राकृतिक रूप से टोन करता है
गुलाब जल त्वचा के पोर्स को हल्के-हल्के संकुचित करता है और चेहरे की नमी संतुलित रखता है। इससे त्वचा न तो ज्यादा सूखी होती है और न ही अधिक चिपचिपी। ये चेहरे के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखकर त्वचा को ताजगी देता है। नियमित उपयोग से चेहरा साफ, मुलायम और फ्रेश दिखाई देता है।
1. स्किन को प्राकृतिक रूप से टोन करता है
गुलाब जल त्वचा के पोर्स को हल्के-हल्के संकुचित करता है और चेहरे की नमी संतुलित रखता है। इससे त्वचा न तो ज्यादा सूखी होती है और न ही अधिक चिपचिपी। ये चेहरे के प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखकर त्वचा को ताजगी देता है। नियमित उपयोग से चेहरा साफ, मुलायम और फ्रेश दिखाई देता है।