Best Ways to style Woolen Top: सर्दियों का मौसम जैसे ही शुरू होता है, लड़कियों के सामने सबसे बड़ा फैशन-डाउट यही रहता है कि वूलन टॉप को कैसे स्टाइल किया जाए ताकि लुक ट्रेंडी भी लगे और गर्माहट भी बनी रहे। क्योंकि ज्यादातर लड़कियों को ठंड भी बहुत लगी है, लेकिन फैशन के चक्कर में वो ज्यादा हैवी कपड़े नहीं पहनतीं।
{"_id":"691d4af693d2a1ab020a2cb6","slug":"best-ways-to-style-woolen-top-winter-outfit-ideas-in-hindi-sardiyon-ke-stylish-tips-2025-11-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Best Ways to Style Woolen Top: वुलेन टॉप को स्टाइल करने के आसान टिप्स, ताकि सर्दी में भी लुक दिखे झक्कास","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Best Ways to Style Woolen Top: वुलेन टॉप को स्टाइल करने के आसान टिप्स, ताकि सर्दी में भी लुक दिखे झक्कास
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:17 PM IST
सार
Best Ways to style Woolen Top: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लड़कियां इस डाउट में रहती हैं वुलेन टॉप को कैसे वो स्टाइल करें, कि लुक आपका सबसे स्टाइलिश दिखे।
विज्ञापन
वुलेन टॉप को स्टाइल करने के आसान टिप्स
- फोटो : instagram
Trending Videos
पहला लुक
- फोटो : instagram
पहला लुक
सबसे पहले जान लेते हैं कि हाईनेक वुलेन टॉप कैरी करने का क्या तरीका है। हाई-नेक वूलन टॉप के साथ फिटेड स्किनी जींस हमेशा परफेक्ट मानी जाती है। ये हमेशा क्लासिक, सिंपल और हमेशा ट्रेंड में रहने वाला लुक है, जो हर मौके के लिए परफेक्ट माना जाता है।
सबसे पहले जान लेते हैं कि हाईनेक वुलेन टॉप कैरी करने का क्या तरीका है। हाई-नेक वूलन टॉप के साथ फिटेड स्किनी जींस हमेशा परफेक्ट मानी जाती है। ये हमेशा क्लासिक, सिंपल और हमेशा ट्रेंड में रहने वाला लुक है, जो हर मौके के लिए परफेक्ट माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा लुक
- फोटो : instagram
दूसरा लुक
आजकल ओवरसाइज वुलेन टॉप काफी चलन में हैं। ओवरसाइज वूलन टॉप के साथ स्किनी फिटेड या फिर वाइड लेग वाली जींस परफेक्ट लगती है। अगर आप स्किनी फिटेड जींस कैरी कर रही हैं तो उसके साथ पैरों में बूट्स बूट्स पहनें। ये कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन माना जाता है।
आजकल ओवरसाइज वुलेन टॉप काफी चलन में हैं। ओवरसाइज वूलन टॉप के साथ स्किनी फिटेड या फिर वाइड लेग वाली जींस परफेक्ट लगती है। अगर आप स्किनी फिटेड जींस कैरी कर रही हैं तो उसके साथ पैरों में बूट्स बूट्स पहनें। ये कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन माना जाता है।
तीसरा लुक
- फोटो : instagram
तीसरा लुक
अब लड़कियां वुलेन टॉप में भी ग्लैमरस लुक तलाश करती हैं। ऐसे में ऑफ-शोल्डर वूलन टॉप के साथ फिटेड पैंट कैरी की जा सकती है। इस लुक से आपको बोल्ड और मॉडर्न विंटर वाइब मिलेगी। क्रिसमस जैसे मौके पर ये लुक आपको ग्लैमरस दिखाएगा।
अब लड़कियां वुलेन टॉप में भी ग्लैमरस लुक तलाश करती हैं। ऐसे में ऑफ-शोल्डर वूलन टॉप के साथ फिटेड पैंट कैरी की जा सकती है। इस लुक से आपको बोल्ड और मॉडर्न विंटर वाइब मिलेगी। क्रिसमस जैसे मौके पर ये लुक आपको ग्लैमरस दिखाएगा।
विज्ञापन
चौथा लुक
- फोटो : instagram
चौथा लुक
यंग लड़कियों के फेवरेट विंटर स्टाइल की बात करें तो क्रॉप वूलेन टॉप और हाई-वेस्ट डेनिम का कॉम्बिनेशन देखने में कमाल का लगता है। इस लुक को आउटिंग से लेकर दफ्तर तक में भी कैरी किया जा सकता है। ये लुक कमाल का लगता है।
यंग लड़कियों के फेवरेट विंटर स्टाइल की बात करें तो क्रॉप वूलेन टॉप और हाई-वेस्ट डेनिम का कॉम्बिनेशन देखने में कमाल का लगता है। इस लुक को आउटिंग से लेकर दफ्तर तक में भी कैरी किया जा सकता है। ये लुक कमाल का लगता है।