How To Buy Perfect Shoes: अक्सर लोग जूते खरीदते समय सिर्फ बाहरी डिजाइन या ट्रेंड देखकर फैसले ले लेते हैं, लेकिन बाद में कुछ ही दिनों में जूते खराब हो जाते हैं या पहनने में असुविधाजनक लगने लगते हैं। ऐसे में पैसा भी बर्बाद होता है और मन भी खराब हो जाता है। इसलिए जूते खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
{"_id":"691d779dd5ebdc5d37047acf","slug":"shoes-buying-tips-in-hindi-how-to-find-perfect-shoes-2025-11-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shoes Buying Tips: जूते खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें, वरना पैसे हो जाएंगे बर्बाद","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Shoes Buying Tips: जूते खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें, वरना पैसे हो जाएंगे बर्बाद
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 19 Nov 2025 03:46 PM IST
सार
How To Buy Perfect Shoes: अगर आप भी जूते खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। हमारी बताई बातों का ध्यान रखकर अगर आप जूते खरीदेंगे तो तो आपके पैसे सही जगह खर्च होंगे।
विज्ञापन
जूते खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
सही फिटिंग देखें
- फोटो : Adobe Stock
1. सही फिटिंग देखें
अगर जूते खरीदने जा रहे हैं तो उसे पहनकर अच्छी तरह से चेक करें। ध्यान रखें कि ये आपके पैरों में न ज्यादा ढीला होना चाहिए और न ही टाइट। अगर ये ढीला रहेगा तो आपको चलने में दिक्कत देगा। अगर ये जूते टाइट होंगे तो हो सकता है कि इसकी वजह से आपके पैर बहुत जल्दी ही दुखने लगें। इसलिए सही फिटिंग चेक करें।
अगर जूते खरीदने जा रहे हैं तो उसे पहनकर अच्छी तरह से चेक करें। ध्यान रखें कि ये आपके पैरों में न ज्यादा ढीला होना चाहिए और न ही टाइट। अगर ये ढीला रहेगा तो आपको चलने में दिक्कत देगा। अगर ये जूते टाइट होंगे तो हो सकता है कि इसकी वजह से आपके पैर बहुत जल्दी ही दुखने लगें। इसलिए सही फिटिंग चेक करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
सही हो क्वालिटी
- फोटो : Freepik
2. सही हो क्वालिटी
जूते खरीदते समय ये गांठ बांध लें कि इसकी क्वालिटी अच्छी हो। अगर जूतों के मटेरियल की क्वालिटी ही खराब होगी तो ये आपके पैरों में एक तो चुभने लगेंगे दूसरा इनके जल्दी खराब होने की संभावना बनी रहेगी। इसलिए हमेशा लेदर, रेक्सीन जैसे टिकाऊ मटेरियल के जूते चुनें।
जूते खरीदते समय ये गांठ बांध लें कि इसकी क्वालिटी अच्छी हो। अगर जूतों के मटेरियल की क्वालिटी ही खराब होगी तो ये आपके पैरों में एक तो चुभने लगेंगे दूसरा इनके जल्दी खराब होने की संभावना बनी रहेगी। इसलिए हमेशा लेदर, रेक्सीन जैसे टिकाऊ मटेरियल के जूते चुनें।
सोल में हो ग्रिप
- फोटो : Freepik
3. सोल में हो ग्रिप
अगर जूते के सोल में ग्रिप नहीं होगा, तो इसकी वजह से आप स्लिप हो सकते हैं। इसलिए जूते की सोल अवश्य चेक करें। स्लिप-प्रूफ और मजबूत सोल जरूरी है। ताकि बारिश के मौसम में भी आप अगर इसे पहनकर निकलें तो आपको किसी तरह की दिक्कत न हो।
अगर जूते के सोल में ग्रिप नहीं होगा, तो इसकी वजह से आप स्लिप हो सकते हैं। इसलिए जूते की सोल अवश्य चेक करें। स्लिप-प्रूफ और मजबूत सोल जरूरी है। ताकि बारिश के मौसम में भी आप अगर इसे पहनकर निकलें तो आपको किसी तरह की दिक्कत न हो।
विज्ञापन
होनी चाहिए कुशनिंग
- फोटो : freepik
4. होनी चाहिए कुशनिंग
अगर आप पूरे दिन पहनने के लिए जूते तलाश कर रहे हैं तो उसमें कुशन जरूर होना चाहिए। कुशनिंग वाले जूते लंबे समय के लिए बेहतर रहते हैं। ये वर्किंग लोगों के लिए सही माने जाते हैं, ताकि आप इसे 8-10 घंटे बिना पैर दुखे पहन सकें।
अगर आप पूरे दिन पहनने के लिए जूते तलाश कर रहे हैं तो उसमें कुशन जरूर होना चाहिए। कुशनिंग वाले जूते लंबे समय के लिए बेहतर रहते हैं। ये वर्किंग लोगों के लिए सही माने जाते हैं, ताकि आप इसे 8-10 घंटे बिना पैर दुखे पहन सकें।