सब्सक्राइब करें

Paridhi Sharma: समय के साथ कितना बदल गईं 'जोधा', नयी तस्वीरें देखकर आप भी पहचान नहीं पाएंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 17 Nov 2025 05:19 PM IST
सार

Paridhi Sharma: जोधा-अकबर टीवी सीरियल में जोधा बाई का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा आज भी अपने सादगीभरे अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में उन्हें हक फिल्म में देखा गया। 

विज्ञापन
haq actress Paridhi Sharma aka jodha bai latest photo viral on social media
समय के साथ कितना बदल गईं 'जोधा' - फोटो : instagram

Paridhi Sharma: जोधा-अकबर टीवी सीरियल में जोधा बाई का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस परिधि शर्मा आज भी अपनी सादगी और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीतती हैं। उनका किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि सीरियल खत्म होने के वर्षों बाद भी लोग उन्हें आज भी जोधा के रूप में याद करते हैं।



परिधि शर्मा ने न सिर्फ छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाई, बल्कि अपने नेचुरल चार्म और विनम्र व्यक्तित्व से भी फैंस को प्रभावित किया है। हाल ही में वे ‘हक’ फिल्म में नजर आईं, जहां उनके अभिनय की फिर से खूब चर्चा हुई।

समय के साथ परिधि के लुक्स में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। अक्सर उनका मॉडर्न, स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार लोगों को लगातार चौंकाता रहता है। आज हम आपको परिधि शर्मा के पुराने और नए लुक्स की कुछ झलक दिखाएंगे, ताकि आप भी उनका बदला हुआ लुक देख सकें। 

Trending Videos
haq actress Paridhi Sharma aka jodha bai latest photo viral on social media
साड़ी - फोटो : instagram
साड़ी

वो अक्सर त्योहारों और इवेंट्स के मौके पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं। उनपर साड़ी लगती भी खूब प्यारी है। जैसे कि इस गुलाबी रंग की साड़ी में परिधि का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है। फ्लोरल प्रिंट की इस साड़ी के साथ उन्होंने हाफ स्लीव का ब्लाउज कैरी किया है, जो देखने में बेहद ही कमाल का लग रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
haq actress Paridhi Sharma aka jodha bai latest photo viral on social media
लहंगा - फोटो : instagram
लहंगा

ब्लैक और गोल्डन रंग के इस लहंगे में परिधि बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने इस लहंगे के साथ पारंपरिक ज्वेलरी कैरी की है। खास बात ये है कि जोधा बाई की तरह ही परिधि के चेहरे पर भी पारंपरिक राजस्थानी नथ काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है। 
haq actress Paridhi Sharma aka jodha bai latest photo viral on social media
सलवार सूट - फोटो : instagram
सलवार सूट

परिधि का ये पंजाबी अवतार उनके बाकी लुक से एकदम ही अलग है। इस लुक में उन्होंने नीले रंग के कुर्ते से साथ गुलाबी दुपट्टा और गुलाबी ही सलवार कैरी की है। ये कॉम्बिनेशन देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ कानों में झुमके, बालों में चोटी गूंथकर परांदा और मांगटीका उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
विज्ञापन
haq actress Paridhi Sharma aka jodha bai latest photo viral on social media
अनारकली गाउन - फोटो : instagram
अनारकली गाउन

सफेद रंग वैसे तो हर किसी पर अच्छा नहीं लगता है लेकिन अगर आप परिधि पर नजर डालेंगे तो उनपर सफेद रंग का अनारकली गाउन काफी खूबसूरत लग रहा है। उनका ये लुक बेहद सादगीभरा है, जिसे देखकर लोगों ने उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसाया था। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed