सब्सक्राइब करें

Fashion Tips: प्लेन साड़ी को ऐसे बना सकती हैं स्टाइलिश, ये टिप्स आएंगी आपके काम

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Mon, 17 Nov 2025 09:59 AM IST
सार

Easy Ways to Style a Plain Saree:  अगर आप अपनी प्लेन साड़ी को अलग अंदाज में कैरी करना चाहती हैं, तो यहां उसके लिए कुछ टिप्स दी जा रही हैं। 

विज्ञापन
Fashion Tips Ways to Style a Plain Saree and Look More Attractive Ethnic Wear Styling
प्लेन साड़ी को ऐसे बना सकती हैं स्टाइलिश - फोटो : instagram

Easy Ways to Style a Plain Saree: आजकल फैशन का ट्रेंड सिर्फ भारी डिजाइनों पर नहीं, बल्कि मिनिमल और स्मार्ट स्टाइलिंग पर भी जोर देता है। ऐसे में एक साधारण प्लेन साड़ी को भी कुछ स्मार्ट ट्रिक, सही ऐक्सेसरीज और अनोखे ड्रेपिंग स्टाइल से बेहद ग्लैमरस और ट्रेंडी बनाया जा सकता है। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, प्लेन साड़ियां हमेशा से एलीगेंट और क्लासिक स्टाइल का प्रतीक रही हैं, लेकिन कई बार हमें उन्हें थोड़ा अलग और मॉडर्न अंदाज में कैरी करने का मन करता है। 



चाहे आप ऑफिस लुक चाहें या पार्टी लुक, प्लेन साड़ी आपको हर मौके पर एक रिफाइंड और स्टाइलिश लुक देती है। इसके लिए आपको बस जरूरत है सही फैब्रिक, सही ब्लाउज और कुछ क्रिएटिव ट्विस्ट की। अगर आप अपनी सिंपल साड़ी को एक बोल्ड और फैशनेबल लुक में बदलना चाहती हैं, तो यहां दिए गए टिप्स आपके लिए परफेक्ट साबित होंगे। इन स्टाइलिंग आइडियाज से आप अपनी प्लेन साड़ी को हर बार नए अंदाज में कैरी कर सकती हैं।

Trending Videos
Fashion Tips Ways to Style a Plain Saree and Look More Attractive Ethnic Wear Styling
स्टेटमेंट ब्लाउज पहनें - फोटो : instagram

1. स्टेटमेंट ब्लाउज पहनें 

 अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो ब्लाउज को थोड़ा हैवी या फिर यूनिक रखें। मिरर वर्क, पफ स्लीव्स, हॉल्टर नेक या बैकलेस डिजाइन तुरंत ही साड़ी को ग्लैमरस और रिच लुक देते हैं। सही ब्लाउज प्लेन साड़ी की पूरी वाइब बदल सकता है। सिंपल ब्लाउज आपका लुक बिगाड़ सकते हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
Fashion Tips Ways to Style a Plain Saree and Look More Attractive Ethnic Wear Styling
बेल्ट जोड़ें - फोटो : AdobeStock
2. बेल्ट जोड़ें 

 वेस्ट बेल्ट आजकल काफी ट्रेंड में है। आप लेदर बेल्ट, मेटल बेल्ट या अपनी साड़ी के फैब्रिक से मैच होती कस्टम बेल्ट कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को मॉडर्न और स्लीक बनाता है और फिगर को भी अच्छी तरह डिफाइन करता है।

 
Fashion Tips Ways to Style a Plain Saree and Look More Attractive Ethnic Wear Styling
अनूठे ड्रेपिंग स्टाइल चुनें - फोटो : instagram
3. अनूठे ड्रेपिंग स्टाइल चुनें 

 पारंपरिक पहनावे में नया ट्विस्ट देने के लिए ड्रेपिंग स्टाइल बदलकर देखें। मराठी स्टाइल, बंगाली स्टाइल, डबल पल्लू या पैंट-स्टाइल ड्रेपिंग से आपकी प्लेन साड़ी तुरंत ही स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आने लगती है। इस साड़ी को सिंपल ही रखेंगी तो आपका लुक हो सकता है एकदम प्लेन ही दिखे।

 
विज्ञापन
Fashion Tips Ways to Style a Plain Saree and Look More Attractive Ethnic Wear Styling
ज्वेलरी से लुक बढ़ाएं - फोटो : instagram
4. ज्वेलरी से लुक बढ़ाएं 

 अगर साड़ी प्लेन है, तो ज्वेलरी थोड़ी स्टेटमेंट रखें। चोकर नेकलेस, बड़े इयररिंग्स, ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी या कलेक्टिव सेट आपकी साड़ी को एक कंप्लीट और एलीगेंट फिनिश देता है।

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed