Easy Ways to Style a Plain Saree: आजकल फैशन का ट्रेंड सिर्फ भारी डिजाइनों पर नहीं, बल्कि मिनिमल और स्मार्ट स्टाइलिंग पर भी जोर देता है। ऐसे में एक साधारण प्लेन साड़ी को भी कुछ स्मार्ट ट्रिक, सही ऐक्सेसरीज और अनोखे ड्रेपिंग स्टाइल से बेहद ग्लैमरस और ट्रेंडी बनाया जा सकता है। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, प्लेन साड़ियां हमेशा से एलीगेंट और क्लासिक स्टाइल का प्रतीक रही हैं, लेकिन कई बार हमें उन्हें थोड़ा अलग और मॉडर्न अंदाज में कैरी करने का मन करता है।
Fashion Tips: प्लेन साड़ी को ऐसे बना सकती हैं स्टाइलिश, ये टिप्स आएंगी आपके काम
Easy Ways to Style a Plain Saree: अगर आप अपनी प्लेन साड़ी को अलग अंदाज में कैरी करना चाहती हैं, तो यहां उसके लिए कुछ टिप्स दी जा रही हैं।
1. स्टेटमेंट ब्लाउज पहनें
अगर आपकी साड़ी प्लेन है तो ब्लाउज को थोड़ा हैवी या फिर यूनिक रखें। मिरर वर्क, पफ स्लीव्स, हॉल्टर नेक या बैकलेस डिजाइन तुरंत ही साड़ी को ग्लैमरस और रिच लुक देते हैं। सही ब्लाउज प्लेन साड़ी की पूरी वाइब बदल सकता है। सिंपल ब्लाउज आपका लुक बिगाड़ सकते हैं।
वेस्ट बेल्ट आजकल काफी ट्रेंड में है। आप लेदर बेल्ट, मेटल बेल्ट या अपनी साड़ी के फैब्रिक से मैच होती कस्टम बेल्ट कैरी कर सकती हैं। ये आपके लुक को मॉडर्न और स्लीक बनाता है और फिगर को भी अच्छी तरह डिफाइन करता है।
पारंपरिक पहनावे में नया ट्विस्ट देने के लिए ड्रेपिंग स्टाइल बदलकर देखें। मराठी स्टाइल, बंगाली स्टाइल, डबल पल्लू या पैंट-स्टाइल ड्रेपिंग से आपकी प्लेन साड़ी तुरंत ही स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आने लगती है। इस साड़ी को सिंपल ही रखेंगी तो आपका लुक हो सकता है एकदम प्लेन ही दिखे।
अगर साड़ी प्लेन है, तो ज्वेलरी थोड़ी स्टेटमेंट रखें। चोकर नेकलेस, बड़े इयररिंग्स, ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी या कलेक्टिव सेट आपकी साड़ी को एक कंप्लीट और एलीगेंट फिनिश देता है।