Tips To Buy Body Lotion For Dry Skin: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में जिन लोगों की त्वचा रूखी है, उन्हें अपनी स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दी के मौसम में रूखी त्वचा में नमी की कमी, खिंचाव, खुजली और पैचेज जैसी समस्याएं आम हैं। ऐसे में सिर्फ सही लोशन ही आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है। इसलिए ड्राई स्किन वाले लोगों को ऐसा लोशन चुनना जरूरी है जो लंबे समय तक हाइड्रेशन दे सके और स्किन को पोषण भी पहुंचाए।
{"_id":"691ad2a351079d0a280fa0be","slug":"how-to-buy-body-lotion-for-dry-skin-in-hindi-2025-11-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Body Lotion For Dry Skin: रूखी स्किन वालों के लिए कौन-सा लोशन है बेस्ट? खरीदने से पहले जानें जरूरी बातें","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Body Lotion For Dry Skin: रूखी स्किन वालों के लिए कौन-सा लोशन है बेस्ट? खरीदने से पहले जानें जरूरी बातें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 17 Nov 2025 03:26 PM IST
सार
Tips To Buy Body Lotion For Dry Skin: अगर आपकी स्किन काफी रूखी है तो बॉडी लोशन खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखें। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन
रूखी स्किन वालों के लिए कौन-सा लोशन है बेस्ट?
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
इंग्रीडिएंट्स चेक करें
- फोटो : Adobe stock
इंग्रीडिएंट्स चेक करें
जब भी बॉडी लोशन खरीदने जाएं तो उसमें पाए जाने तत्वों की जानकारी अवश्य लें। जैसे कि रूखी त्वचा के लिए हयालुरॉनिक एसिड, ग्लिसरीन, शिया बटर, कोको बटर, सेरामाइड और बादाम तेल जैसे हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स बेहद फायदेमंद होते हैं। अगर आपके बॉडी लोशन में इनमें से कोई भी तत्व होगा, तो इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन सॉफ्ट बनी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सही हो फॉर्मूला
- फोटो : Adobe stock
सही हो फॉर्मूला
ड्राई स्किन वाले लोगों को हमेशा हैवी मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला का ही चयन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हैवी मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला वाला बॉडी लोशन क्रीमी और नॉन-स्टिकी होता है, जोकि रूखी त्वचा को लंबे समय तक नमी देता है। इसके इस्तेमाल से स्किन चिपचिपी भी नहीं रहती है।
ड्राई स्किन वाले लोगों को हमेशा हैवी मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला का ही चयन करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हैवी मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला वाला बॉडी लोशन क्रीमी और नॉन-स्टिकी होता है, जोकि रूखी त्वचा को लंबे समय तक नमी देता है। इसके इस्तेमाल से स्किन चिपचिपी भी नहीं रहती है।
अल्कोहल और हार्ड केमिकल न हो
- फोटो : Adobe stock
अल्कोहल और हार्ड केमिकल न हो
जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, उन्हें कभी भी ऐसे बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिसमें अल्कोहल और हार्ड केमिकल पाया जाता है। विशेषज्ञों की मानें अल्कोहल और ज्यादा हार्ड केमिकल आपकी त्वचा को और ज्यादा सुखा सकते हैं। इससे कई बार दिक्कत कम होने की बजाय और ज्यादा बढ़ जाती है।
जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, उन्हें कभी भी ऐसे बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिसमें अल्कोहल और हार्ड केमिकल पाया जाता है। विशेषज्ञों की मानें अल्कोहल और ज्यादा हार्ड केमिकल आपकी त्वचा को और ज्यादा सुखा सकते हैं। इससे कई बार दिक्कत कम होने की बजाय और ज्यादा बढ़ जाती है।
विज्ञापन
सीजन का ध्यान रखें
- फोटो : Adobe stock
सीजन का ध्यान रखें
अपने स्किन टाइप का ध्यान रखने के साथ-साथ आपको ये भी ध्यान रखना है कि किस मौसम में आप बॉडी लोशन खरीद रहे हैं। जैसे कि सर्दियों में हैवी मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला और गर्मियों में लाइट मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला बेहतर रहता है। इसे आपकी त्वचा में चिपचिपापन नहीं आएगा।
अपने स्किन टाइप का ध्यान रखने के साथ-साथ आपको ये भी ध्यान रखना है कि किस मौसम में आप बॉडी लोशन खरीद रहे हैं। जैसे कि सर्दियों में हैवी मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला और गर्मियों में लाइट मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूला बेहतर रहता है। इसे आपकी त्वचा में चिपचिपापन नहीं आएगा।