Lipstick Shades For Brown Skin: सही लिपस्टिक का शेड चेहरे की खूबसूरती को और भी निखार सकता है, जबकि गलत लिपस्टिक आपके लुक को पूरी तरह से बिगाड़ सकती है। इसलिए इसका चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है। अक्सर महिलाओं को लगता है कि उनपर हर शेड अच्छा लगेगा, पर ऐसा नहीं है।
{"_id":"691c1225d272dffc5d03f1bd","slug":"best-shade-of-lipstick-for-brown-skin-in-india-dark-skin-par-konsi-lipstick-lagana-chahiye-2025-11-18","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lipstick Shades: सांवला रंग है तो इन लिपस्टिक के रंगों को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Lipstick Shades: सांवला रंग है तो इन लिपस्टिक के रंगों को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:37 PM IST
सार
Lipstick Shades For Brown Skin: जिन लड़कियों का रंग सांवला होता है, वो अक्सर इस संशय में रहती हैं कि उनपर कैसी लिपस्टिक जचेगी। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।
विज्ञापन
सांवला रंग है तो इन लिपस्टिक के रंगों को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
न्यूड शेड्स
- फोटो : Adobe stock
न्यूड शेड्स
आजकल ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं को न्यूड शेड की लिपस्टिक खूब पसंद आती है। खासतौर पर न्यूड लिपस्टिक रंगों का चुनाव सांवली त्वचा पर बहुत अच्छा लगता है। ये शेड्स आपके चेहरे को एक प्राकृतिक और सॉफ्ट लुक देते हैं। न्यूड में कई शेड्स ऐसे आते हैं, जो अजीब दिख सकते हैं, इसलिए इसका चयन भी सोच कर करें।
आजकल ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं को न्यूड शेड की लिपस्टिक खूब पसंद आती है। खासतौर पर न्यूड लिपस्टिक रंगों का चुनाव सांवली त्वचा पर बहुत अच्छा लगता है। ये शेड्स आपके चेहरे को एक प्राकृतिक और सॉफ्ट लुक देते हैं। न्यूड में कई शेड्स ऐसे आते हैं, जो अजीब दिख सकते हैं, इसलिए इसका चयन भी सोच कर करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीप रेड
- फोटो : Adobe stock
डीप रेड
अक्सर महिलाओं को लगता है कि डीप लाल रंग की लिपस्टिक सिर्फ गोरे रंग की लड़कियों पर जचती है। जबकि ऐसा नहीं है। गहरे लाल रंग के लिपस्टिक शेड्स सांवली त्वचा पर बेहद आकर्षक दिखते हैं। खासतौर पर ऐसे शेड पार्टी और इवेंट्स के लिए परफेक्ट माने जाते है। इसे जब आप पार्टी के मौके पर कैरी करेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा।
अक्सर महिलाओं को लगता है कि डीप लाल रंग की लिपस्टिक सिर्फ गोरे रंग की लड़कियों पर जचती है। जबकि ऐसा नहीं है। गहरे लाल रंग के लिपस्टिक शेड्स सांवली त्वचा पर बेहद आकर्षक दिखते हैं। खासतौर पर ऐसे शेड पार्टी और इवेंट्स के लिए परफेक्ट माने जाते है। इसे जब आप पार्टी के मौके पर कैरी करेंगी तो आपका लुक अच्छा दिखेगा।
कोरल शेड्स
- फोटो : Adobe stock
कोरल शेड्स
कोरल रंगों का इस्तेमाल सांवली त्वचा पर आपकी खूबसूरती को निखारता है। ये शेड्स गुलाबी-नारंगी और पीले रंग के मिश्रण से तैयार होते हैं। इन रंगों को युवा लड़कियां काफी पसंद करती हैं, क्योंकि कोरल शेड्स चेहरे पर ताजगी और युवा लुक देने का काम करते हैं।
कोरल रंगों का इस्तेमाल सांवली त्वचा पर आपकी खूबसूरती को निखारता है। ये शेड्स गुलाबी-नारंगी और पीले रंग के मिश्रण से तैयार होते हैं। इन रंगों को युवा लड़कियां काफी पसंद करती हैं, क्योंकि कोरल शेड्स चेहरे पर ताजगी और युवा लुक देने का काम करते हैं।
विज्ञापन
ब्राउन शेड्स
- फोटो : Adobe stock
ब्राउन शेड्स
ब्राउन रंग के लिपस्टिक शेड्स सांवले रंग पर बहुत अच्छे लगते हैं। ये शेड्स एक क्लासिक और सलीकेदार लुक देते हैं। ये शेड उन महिलाओं पर खूब जचते हैं, जो वर्किंग हैं। ऑफिस के हिसाब से ऐसे रंग कमाल के लगते हैं और इसमें लुक काफी एलिगेंट दिखता है।
ब्राउन रंग के लिपस्टिक शेड्स सांवले रंग पर बहुत अच्छे लगते हैं। ये शेड्स एक क्लासिक और सलीकेदार लुक देते हैं। ये शेड उन महिलाओं पर खूब जचते हैं, जो वर्किंग हैं। ऑफिस के हिसाब से ऐसे रंग कमाल के लगते हैं और इसमें लुक काफी एलिगेंट दिखता है।