सब्सक्राइब करें

Deepika Singh: कितनी बदल गईं संध्या बींदणी.....नयी तस्वीरें देखकर आप दोबारा दिल हार बैठेंगे

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 19 Nov 2025 05:09 PM IST
सार

Deepika Singh Latest Photo: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली संध्या बींदणी अक्सर स्टाइलिश ड्रेसेस, इंडो-वेस्टर्न आउटफिट, मॉडर्न गाउन और ट्रेंडी लुक में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। यहां हम आपको कुछ उनकी लेटेस्ट तस्वीरें दिखाएंगे।

विज्ञापन
diya aur baati hum fame sandhya aka Deepika Singh latest photos
Deepika Singh - फोटो : instagram

Deepika Singh Latest Photo: टीवी की दुनिया में कुछ किरदार ऐसे होते हैं जिन्हें दर्शक वर्षों तक भूल नहीं पाते... ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बींदणी उनमें से एक है। इस किरदार को निभाने वाली दीपिका सिंह अपनी सादगी, पारंपरिक पहनावे और शालीन लुक की वजह से घर-घर में मशहूर हुई थीं। लेकिन रियल लाइफ में दीपिका का अंदाज बिल्कुल अलग और बेहद ग्लैमरस है। उनकी नई तस्वीरें देखकर ये कहना मुश्किल हो जाता है कि ये वही संध्या बींदणी हैं, जिन्हें दर्शकों ने साधे-सरल रूप में देखा था।



सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दीपिका अक्सर स्टाइलिश ड्रेसेस, इंडो-वेस्टर्न आउटफिट, मॉडर्न गाउन और ट्रेंडी लुक में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हर तस्वीर में उनका फैशन सेंस और कॉन्फिडेंस साफ झलकता है। यही कारण है कि जैसे ही उनकी नई पोस्ट सामने आती है, फैंस एक बार फिर उन पर दिल हार बैठते हैं।

Trending Videos
diya aur baati hum fame sandhya aka Deepika Singh latest photos
साड़ी लुक - फोटो : instagram

साड़ी लुक

टीवी सीरयल में दीपिका हमेशा साड़ी पहने दिखाई देती थीं, लेकिन जब वो असल जिंदगी में साड़ी पहनती हैं, तो भी उनका अंदाज काफी अलग दिखता है। जैसे कि इस ब्लू रंग की साड़ी में दीपिका का लुक काफी अलग और खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ उन्होंने बालों को स्ट्रेट करके खुला रखा है, जो देखने में कमाल का लग रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन
diya aur baati hum fame sandhya aka Deepika Singh latest photos
लहंगा लुक - फोटो : instagram
लहंगा लुक

गुलाबी रंग के लहंगे में दीपिका का अंदाज काफी खूबसूरत दिख रहा है। नेट फैब्रिक के इस लहंगे में दीपिका लग भी बहुत प्यारी लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने कुंदन जड़ा नेकपीस कैरी किया था। उसके साथ मांथे पर मांगटीका और हाथों में चूड़ियों से उनका लुक कमाल का लग रहा है।
diya aur baati hum fame sandhya aka Deepika Singh latest photos
प्री ड्रेप्ड साड़ी - फोटो : instagram
प्री ड्रेप्ड साड़ी

इस तरह की प्री ड्रेप्ड साड़ी हर किसी पर नहीं जचती है लेकिन ये उनके ऊपर खूब जच रही है। सिल्वर रंग की इस साड़ी को उन्होंने बेहद अलग तरह से स्टाइल किया है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को स्लीक स्टाइल मे स्टाइल करके खुला रखा है। हाथों में मेचिंग बैंगिल्स उनके खूबसूरती कई गुना बढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन
diya aur baati hum fame sandhya aka Deepika Singh latest photos
क्रॉप टॉप स्कर्ट - फोटो : instagram
क्रॉप टॉप स्कर्ट

 अगर आपको कहीं किसी पार्टी के लिए कुछ आउटफिट लेना है तो आप दीपिका के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप और साथ में जैकेट से उनकी खूबसूरती कई गुना बढ़ रही है। हाथों में मैचिंग की चूड़ियां और बालों में जूड़ा उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहा है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed