Side Effects Of Using Same Soap: वैसे तो आज के समय में लोग अपनी हाइजीन को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, लेकिन फिर भी एक ऐसी गलती कर देते हैं, जो आपकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, हर व्यक्ति की स्किन टाइप, पसीने की मात्रा और बैक्टीरिया का स्तर अलग-अलग होता है। ऐसे में एक ही साबुन बार का बार-बार उपयोग त्वचा संक्रमण, एलर्जी और दानों जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है।
{"_id":"691d462fea8a7b7e03040b5f","slug":"side-effect-of-using-same-soap-for-bathing-in-hindi-kya-ek-hi-soap-use-kar-sakte-hai-2025-11-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Soap Sharing Risks: एक ही साबुन से नहाते हैं सारे घर वाले तो पढ़ लें ये खबर, अफसोस से भर उठेंगे आप","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Soap Sharing Risks: एक ही साबुन से नहाते हैं सारे घर वाले तो पढ़ लें ये खबर, अफसोस से भर उठेंगे आप
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 19 Nov 2025 10:11 AM IST
सार
Side Effects Of Using Same Soap: अगर आपका परिवार भी एक ही साबुन से नहाता है तो आपके लिए ये समझना बेहद जरूरी है कि ये त्वचा के लिए बेहद हानिकारक है। यहां हम आपको इसके नुकसान बताएंगे।
विज्ञापन
एक ही साबुन से पूरा घर नहाता है तो ये खबर पढ़ ले
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
बैक्टीरिया का ट्रांसफर
- फोटो : Adobe stock
बैक्टीरिया का ट्रांसफर
अगर आपका पूरा घर एक ही साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो ये प्वाइंट आपके लए बेहद जरूरी है। दरअसल, साबुन पर नजर न आने वाले बैक्टीरिया और जर्म्स चिपक जाते हैं। जब कई लोग एक ही साबुन इस्तेमाल करते हैं तो ये जर्म्स एक शरीर से दूसरे में पहुंच जाते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
अगर आपका पूरा घर एक ही साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो ये प्वाइंट आपके लए बेहद जरूरी है। दरअसल, साबुन पर नजर न आने वाले बैक्टीरिया और जर्म्स चिपक जाते हैं। जब कई लोग एक ही साबुन इस्तेमाल करते हैं तो ये जर्म्स एक शरीर से दूसरे में पहुंच जाते हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फंगल इन्फेक्शन का खतरा
- फोटो : Adobe Stock
फंगल इन्फेक्शन का खतरा
नमी वाले साबुन की सतह पर फंगस जल्दी पनपता है। परिवार में किसी एक व्यक्ति को फंगल इन्फेक्शन हो तो वो आसानी से दूसरों तक पहुंच सकता है। इसलिए अगर आप फंगल इन्फेक्शन से बचना चाहते हैं तो अलग-अलग साबुन का ही इस्तेमाल करें।
नमी वाले साबुन की सतह पर फंगस जल्दी पनपता है। परिवार में किसी एक व्यक्ति को फंगल इन्फेक्शन हो तो वो आसानी से दूसरों तक पहुंच सकता है। इसलिए अगर आप फंगल इन्फेक्शन से बचना चाहते हैं तो अलग-अलग साबुन का ही इस्तेमाल करें।
स्किन टाइप मिसमैच
- फोटो : Adobe stock
स्किन टाइप मिसमैच
हर व्यक्ति की स्किन अलग होती है, जैसे कि किसी की ड्राई, किसी की ऑयली, किसी को संवेदनशील। ऐसे एक ही साबुन सबके लिए उपयुक्त नहीं होता और इससे स्किन समस्याएं बढ़ सकती हैं। बाजार में अब हर स्किन टाइप के हिसाब से साबुन मिलती है तो कृप्या उसी का इस्तेमाल करे।
हर व्यक्ति की स्किन अलग होती है, जैसे कि किसी की ड्राई, किसी की ऑयली, किसी को संवेदनशील। ऐसे एक ही साबुन सबके लिए उपयुक्त नहीं होता और इससे स्किन समस्याएं बढ़ सकती हैं। बाजार में अब हर स्किन टाइप के हिसाब से साबुन मिलती है तो कृप्या उसी का इस्तेमाल करे।
विज्ञापन
त्वचा में एलर्जी और रैशेज
- फोटो : Adobe stock
त्वचा में एलर्जी और रैशेज
बार-बार साझा साबुन उपयोग से त्वचा में लालपन, खुजली और जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ये दिक्कत खासतौर पर संवेदनशील त्वचा वालों में देखी जाती है। इसलिए अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो साबुन शेयर करने से बचें। हो सके तो बॉडीवॉश का इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
बार-बार साझा साबुन उपयोग से त्वचा में लालपन, खुजली और जलन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ये दिक्कत खासतौर पर संवेदनशील त्वचा वालों में देखी जाती है। इसलिए अगर आपकी स्किन भी सेंसिटिव है तो साबुन शेयर करने से बचें। हो सके तो बॉडीवॉश का इस्तेमाल करें।
डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला इस लेख में दी गई जानकारी को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। त्वचा संबंधी किसी भी तरह की अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।