Lip Care Tips: सर्दियों में होंठों का फटना एक बेहद आम समस्या है, जिससे लगभग हर कोई परेशान रहता है। ठंडी हवा, कम नमी और बार-बार होंठ चाटने की आदत इन्हें और ज्यादा ड्राई कर देती है। आमतौर पर लोग लिप बाम का उपयोग करते हैं, लेकिन कई बार केमिकल वाले लिप बाम होंठों को लंबे समय तक राहत नहीं दे पाते।
{"_id":"692430d3e024298ac80bddb7","slug":"lip-care-tips-use-these-things-as-lip-balm-2025-11-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lip Care Tips: केमिकल वाले लिप बाम से बचें, इन प्राकृतिक विकल्पों से होंठ बनेंगे गुलाबी और हेल्दी","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Lip Care Tips: केमिकल वाले लिप बाम से बचें, इन प्राकृतिक विकल्पों से होंठ बनेंगे गुलाबी और हेल्दी
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:05 PM IST
सार
Lip Care Tips: सर्दी के मौसम में होंठों का फटना बेहद आम बात है। ऐसे में आप लिप बाम की जगह कुछ अन्य प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके भी होंठों की देखभाल कर सकते हैं।
विज्ञापन
लिप बाम की जगह होंठों पर लगा सकते हैं ये चीजें, जो हैं फायदेमंद भी
- फोटो : Adobe stock
Trending Videos
घी
- फोटो : Adobe stock
घी
सर्दियों में होंठ फटने की समस्या बहुत आम होती है और घी इसे ठीक करने का सबसे सरल घरेलू उपाय है। घी होंठों को तुरंत गहराई तक नमी देता है और सूखेपन को जल्दी ठीक करता है। रात में सोने से पहले जब होंठों पर थोड़ा सा घी लगाया जाता है, तो ये सारी रात होंठों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाकर रखता है। इससे फटे हुए हिस्से भरने लगते हैं और सुबह होंठ मुलायम महसूस होते हैं।
सर्दियों में होंठ फटने की समस्या बहुत आम होती है और घी इसे ठीक करने का सबसे सरल घरेलू उपाय है। घी होंठों को तुरंत गहराई तक नमी देता है और सूखेपन को जल्दी ठीक करता है। रात में सोने से पहले जब होंठों पर थोड़ा सा घी लगाया जाता है, तो ये सारी रात होंठों पर एक सुरक्षात्मक परत बनाकर रखता है। इससे फटे हुए हिस्से भरने लगते हैं और सुबह होंठ मुलायम महसूस होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नारियल तेल
- फोटो : Adobe stock
नारियल तेल
नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो होंठों को नमी प्रदान करते हैं और फटने से बचाते हैं। इसे दिन में दो से तीन बार लगाने से होंठों में सॉफ्टनेस बनी रहती है और कटाव या जलन की समस्या कम हो जाती है। ये प्राकृतिक तेल होने के कारण होंठों पर किसी तरह की जलन या दुष्प्रभाव नहीं करता और जल्दी असर दिखाता है।
नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो होंठों को नमी प्रदान करते हैं और फटने से बचाते हैं। इसे दिन में दो से तीन बार लगाने से होंठों में सॉफ्टनेस बनी रहती है और कटाव या जलन की समस्या कम हो जाती है। ये प्राकृतिक तेल होने के कारण होंठों पर किसी तरह की जलन या दुष्प्रभाव नहीं करता और जल्दी असर दिखाता है।
शहद
- फोटो : इंस्टाग्राम
शहद
शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जो होंठों की नमी को लॉक करके उन्हें लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है। फटे होंठों की हीलिंग प्रक्रिया को भी ये तेज करता है। इसे होंठों पर लगभग 10 मिनट लगाकर छोड़ दें और उसके बाद हल्के हाथ से साफ कर दें। नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर होंठों में प्राकृतिक चमक आती है और ड्राईनेस भी दूर होती है।
शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जो होंठों की नमी को लॉक करके उन्हें लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है। फटे होंठों की हीलिंग प्रक्रिया को भी ये तेज करता है। इसे होंठों पर लगभग 10 मिनट लगाकर छोड़ दें और उसके बाद हल्के हाथ से साफ कर दें। नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर होंठों में प्राकृतिक चमक आती है और ड्राईनेस भी दूर होती है।
विज्ञापन
एलोवेरा
- फोटो : Adobe stock
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल होंठों की जलन, कटाव और सूखेपन को तुरंत शांत करता है। ये ठंडक प्रदान करता है और होंठों की ऊपरी परत को रिपेयर करने में मदद करता है। इसे रोजाना थोड़ी मात्रा में होंठों पर लगाया जा सकता है। इसके लगातार उपयोग से होंठ मुलायम, स्मूद और हेल्दी बनने लगते हैं।
एलोवेरा जेल होंठों की जलन, कटाव और सूखेपन को तुरंत शांत करता है। ये ठंडक प्रदान करता है और होंठों की ऊपरी परत को रिपेयर करने में मदद करता है। इसे रोजाना थोड़ी मात्रा में होंठों पर लगाया जा सकता है। इसके लगातार उपयोग से होंठ मुलायम, स्मूद और हेल्दी बनने लगते हैं।