{"_id":"685b74b1d71e8313bd00d23c","slug":"side-effect-of-using-hair-removal-cream-in-hindi-2025-06-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Skin Care Tips: हर लड़की करती है ये गलती ! जानें हेयर रिमूवर क्रीम के पीछे छिपा कड़वा सच","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Skin Care Tips: हर लड़की करती है ये गलती ! जानें हेयर रिमूवर क्रीम के पीछे छिपा कड़वा सच
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Wed, 25 Jun 2025 09:49 AM IST
सार
Side Effect of Hair Removal: अगर आप भी हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो पहले एक बार इस खबर को अंत तक पढ़ें।
Side Effect of Hair Removal: कौन नहीं चाहता कि उनकी त्वचा हमेशा खिली-खिली और मुलायम दिखे। इसके लोग त्वचा पर से अनचाहे बालों को हटा देते हैं। हाथ-पैर से जब ये अनचाहे बाल हट जाते हैं तो स्किन और भी ज्यादा सॉफ्ट हो जाती है। इन बालों को हटाने के लिए वैसे तो सबसे कारगर तरीका वैक्सिंग होता है, लेकिन जल्दबाजी में ज्यादातर लोग हेयर रिमूवल क्रीमों का इस्तेमाल करते हैं, जो बाजार में बेहद कम दाम में मिल जाती है।
अगर आप भी हाथ-पैरों के बालों को हटाने के लिए हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें। यहां हम इसके साइड इफेक्ट आपको बताएंगे। इसके अलावा हम ये भी बताएंगे कि अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्या सावधानी बरतें।
Trending Videos
2 of 6
हो सकता है स्किन बर्न
- फोटो : Adobe stock
हो सकता है स्किन बर्न
ज्यादातर हेयर रिमूवल क्रीमों में रसायन तत्व होते हैं, जोकि स्किन बर्न का कारण बन सकते हैं। खासतौर पर कैल्शियम थायोग्लाइकोलेट और पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड जैसे तत्वों से तो स्किन की ऊपरी परत जल जाती है, जिससे त्वचा पर छाले हो सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
पिगमेंटेशन का रहता है खतरा
- फोटो : instagram
पिगमेंटेशन का रहता है खतरा
यदि आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपकी त्वचो पर पिगमेंटेशन का खतरा बढ़ जाता है। पिगमेंटेशन में त्वचा पर डार्क पैच आ जाते हैं, जोकि देखने में अजीब लगते हैं। ये दिक्कत ज्यादातर अंडरआर्म्स में सामने आती है।
4 of 6
त्वचा होगी ड्राई
- फोटो : Adobe stock
त्वचा होगी ड्राई
अगर आप बार-बार हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको संभलने की जरूरत है। क्योंकि ज्यादा हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन काफी बढ़ जाता है, जिस कारण आपको परेशानी हो सकती है।
विज्ञापन
5 of 6
हो सकती है एलर्जी
- फोटो : Adobe stock
हो सकती है एलर्जी
जिन लोगों की त्वचा काफी संवेदनशील है, उनको तो इस हेयर रिमूवल क्रीमों के इस्तेमाल से दूर ही रहना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो एलर्जी की प्रतिक्रिया हो सकती है। इसके बाद आप खुजली, सूजन, रैश, लाल दाने जैसी समस्याओं के शिकार हो सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।