{"_id":"68c8e3795424aa198c0d6a18","slug":"wedding-season-skin-prep-best-skin-treatments-every-bride-to-be-should-try-2025-09-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Wedding Season: होने वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट माने जाते हैं ये स्किन ट्रीटमेंट","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Wedding Season: होने वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट माने जाते हैं ये स्किन ट्रीटमेंट
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:59 AM IST
सार
Best Skin Treatments For Bride-to-Be: अगर आपकी शादी भी पक्की हो गई है तो ये लेख आपके लिए है। हम आपको यहां बताएंगे कुछ ऐसे स्किन ट्रीटमेंट्स के बारे में, जिसे हर होने वाली दुल्हन को आजमाकर देखना चाहिए।
विज्ञापन
1 of 7
होने वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट माने जाते हैं ये स्किन ट्रीटमेंट्स
- फोटो : instagram
Link Copied
Best Skin Treatments For Bride-to-Be: शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे खास और यादगार होता है। ऐसे में हर होने वाली दुल्हन चाहती है कि वो इस दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे। सिर्फ अच्छे कपड़े और मेकअप ही नहीं, बल्कि फ्लॉलेस और ब्राइट स्किन भी आपकी ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप समय रहते सही स्किन ट्रीटमेंट्स को चुनें और उन्हें अपनी प्री-वेडिंग रूटीन में शामिल करें।
तो अगर आपकी शादी भी पक्की हो गई है, तो ये लेख खास तौर पर आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे असरदार और ट्रेंडिंग स्किन ट्रीटमेंट्स के बारे में, जिन्हें आजकल की दुल्हनें खूब पसंद कर रही हैं। चाहे आप केमिकल-फ्री ग्लो चाहती हों या इंस्टेंट ब्राइटनेस, यहां हर स्किन टाइप और जरूरत के लिए कुछ न कुछ है।
Trending Videos
2 of 7
हाइड्रा फेशियल
- फोटो : Adobe stock
हाइड्रा फेशियल
अगर आप शादी के दिन दमकती त्वचा पाना चाहती हैं तो शादी-सगाई की तारीख से एक हफ्ते पहले हाइड्रा फेशियल करा सकती हैं। ये फेशियल स्किन को अंदर क्लीन करता है। इसकी वजह से स्किन को इंस्टेंट ग्लो मिलता है, जिससे त्वचा काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है। ये ऑयली और ड्राय दोनों स्किन टाइप्स के लिए बेस्ट माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
केमिकल पील
- फोटो : Adobe stock
केमिकल पील
अगर आपकी स्किन डेड दिखती है तो केमिकल पील ट्रीटमेंट आप ट्राई कर सकती हैं। ये न सिर्फ आपके चेहरे से डेड स्किन हटाता है, बल्कि इसकी वजह से स्किन की पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और टैनिंग कम होती है। इसे कराने का प्लान कर रही हैं तो शादी से तकरीबन 6 हफ्ते पहले ये ट्रीटमेंट लें।
4 of 7
लेजर हेयर रिमूवल
- फोटो : Adobe stock
लेजर हेयर रिमूवल
शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए शादी के समय वैक्सिंग की जगह इसी का सहारा लें। ये स्थायी रूप से शरीर के अनवांटेड हेयर हटाता है। खासतौर पर अंडरआर्म्स, फेस, बैक, और लेग्स के लिए बेस्ट माना जाता है। स्थायी रूप से बालों को हटाने के लिए आपको कम से कम दो से तीन सिटिंग लेनी पड़ेंगी। इसलिए शादी के दो महीने पहले से इसके लिए इसे ट्राई करें।
विज्ञापन
5 of 7
बॉडी पॉलिश
- फोटो : Adobe stock
बॉडी पॉलिश
अगर आप अपनी स्किन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो शादी से 2-3 हफ्ते पहले बॉडी पॉलिश करा लें। ये आपकी स्किन की ऊपरी परत को एक्सफोलिएट करता है। ऐसा करने से आपकी स्किन स्मूद और शाइनी बनती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।