90's Actress: 90 के दशक में जब बॉलीवुड में लंबी और ग्लैमरस हिरोइनों का चलन था, इसी बीच एक नया चेहरा उभरकर सामने आया, जिसने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी जो आज भी तरोताजा है। हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी की, जिनके लिए 90 के दशक में इंडस्ट्री में टिकना आसान नहीं था।
अपनी छोटी हाइट की वजह से उन्होंने कई बार रिजेक्शन झेला। कई फिल्ममेकर्स को लगता था कि वह हीरो के साथ मेल नहीं खाएंगी या स्क्रीन पर दमदार नहीं दिखेंगी। पर, अपने दमदार अभिनय, बोलती आंखों और गजब के डायलॉग डिलीवरी से उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया।
कभी कुछ कुछ होता है की टीना बनकर, तो कभी ब्लैक की मिशेल के रूप में, रानी ने यह साबित कर दिया कि टैलेंट और आत्मविश्वास के सामने हाइट मायने नहीं रखती।
आज रानी मुखर्जी सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं। उनका स्टाइल, सादगी और आत्मविश्वास आज भी लोगों को प्रभावित करता है। वो फैशन आइकन हैं, और हर सार्वजनिक उपस्थिति में उनके लुक्स चर्चा का विषय बनते हैं। ऐसे में हम आपको उनके कुछ बेस्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
90's Actress: हाइट की वजह से झेला रिजेक्शन, आज अपने स्टाइल से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाती है ये अभिनेत्री
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:57 AM IST
सार
90's Actress Best Look: आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने अपने शुरुआती दौर में काफी रिजेक्शन झेला है। इतनी असफलताओं के बाद जाकर उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में ऐसी जगह बनाई, जो वर्षों बाद आज भी वैसी की वैसी है।
विज्ञापन

