Homemade Anti-Aging Cream: अगर आप भी कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइन्स या ढीलापन महसूस कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाइए। महंगी क्रीम या केमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से पहले एक बार घरेलू उपाय जरूर आजमाएं। खासकर तब, जब आप घर पर ही कुछ नेचुरल चीजों से एंटी-एजिंग क्रीम बना सकते हैं, जो असरदार भी हो और साइड इफेक्ट्स से भी दूर रखे।
{"_id":"68a6ff048fefd6e5220e3ca7","slug":"how-to-make-cream-at-home-for-wrinkles-in-hindi-2025-08-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Anti-Aging Cream: घर पर बनी इस क्रीम से जवां दिखेगी आपकी त्वचा, झुर्रियां होंगी कम !","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Anti-Aging Cream: घर पर बनी इस क्रीम से जवां दिखेगी आपकी त्वचा, झुर्रियां होंगी कम !
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 12 Sep 2025 10:31 AM IST
सार
Homemade Anti-Aging Cream: अगर आप भी कम उम्र में चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं, तो महंगी क्रीम लेने की बजाय घर पर एंटी एजिंग क्रीम बनाएं और उसका इस्तेमाल करें।
विज्ञापन

घर पर बनी इस क्रीम से जंवा दिखेगी आपकी त्वचा, झुर्रियां होंगी कम !
- फोटो : Adobe stock

Please wait...

Trending Videos

क्रीम बनाने का सामान
- फोटो : Freepik.com
क्रीम बनाने का सामान
- एलोवेरा जेल – 2 चम्मच
- बादाम का तेल – 1 चम्मच
- विटामिन E कैप्सूल – 1
- गुलाब जल – 1 चम्मच
विज्ञापन
विज्ञापन

बनाने का तरीका
- फोटो : Adobe stock
बनाने का तरीका
इस होममेड क्रीम को बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लए सबसे पहले एक कटोरी में ताजा एलोवेरा जेल लें। अगर आपके पास ताजा एलोवेरा जेल उप्लब्ध नहीं है तो बाजार में मिलने वाला जेल भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। कटोरी में दो चम्मच जेल लेकर उसमें एक चम्मच बादाम का तेल डालें।
इस होममेड क्रीम को बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लए सबसे पहले एक कटोरी में ताजा एलोवेरा जेल लें। अगर आपके पास ताजा एलोवेरा जेल उप्लब्ध नहीं है तो बाजार में मिलने वाला जेल भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। कटोरी में दो चम्मच जेल लेकर उसमें एक चम्मच बादाम का तेल डालें।

क्रीम
- फोटो : Adobe stock
दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। दोनों चीजों के अच्छी तरह मिक्स हो जाने के बाद उसमें विटामिन ई का कैप्सूल डालें और फिर एक बार मिक्स करें। सबसे आखिर में इसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से चला लें। ये एक क्रीम के टेक्सचर में आ जाएगी। इसे फ्रिज में रख लें।
विज्ञापन

ऐसे करें अप्लाई
- फोटो : Adobe stock
ऐसे करें अप्लाई
अब जान लेते है कि इस क्रीम को इस्तेमाल कैसे करना है। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे फेसवॉश की मदद से साफ कर लें। इसके बाद इस क्रीम को हर रात सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
अब जान लेते है कि इस क्रीम को इस्तेमाल कैसे करना है। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे फेसवॉश की मदद से साफ कर लें। इसके बाद इस क्रीम को हर रात सोने से पहले चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाएं। सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।