
{"_id":"68c3fdd65289e72e110b2c45","slug":"easy-hacks-to-make-transfer-proof-lipstick-in-hindi-2025-09-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lipstick Hacks: चाय के कप पर दिखता है निशान तो शर्मिंदा न हों, ये हैक्स ट्राई करके होंठों पर लगाएं लिपस्टिक","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Lipstick Hacks: चाय के कप पर दिखता है निशान तो शर्मिंदा न हों, ये हैक्स ट्राई करके होंठों पर लगाएं लिपस्टिक
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Fri, 12 Sep 2025 05:17 PM IST
सार
Easy Hacks To Make Transfer Proof Lipstick: अगर आपका ध्यान भी कुछ खाते-पीते समय इस बात पर रहता है कि कहीं बर्तन पर लिपस्टिक का निशान न दिखे, तो ये लेख आपके काम का है। यहां हम बताएंगे कुछ ऐसे हैक्स, जिससे आपकी लिपस्टिक बनेगी ट्रांसफर प्रूफ...
विज्ञापन

चाय के कप पर दिखता है निशान तो शर्मिंदा न हों, ये हैक्स ट्राई करके होंठों पर लगाएं लिपस्टिक
- फोटो : Adobe stock
Easy Hacks To Make Transfer Proof Lipstick: शायद ही कोई महिला ऐसी होगी, जिसे लिपस्टिक का इस्तेमाल करना पसंद न हो। चाहे कॉलेज जाने वाली लड़कियां हों, या फिर दफ्तर जाने वाली महिलाएं हर किसी के पास आज के समय में लिपस्टिक का शानदार कलेक्शन होता है। इसे खरीदना और लगाना जितना आसान होता है, उतना मुश्किल होता है, इसे नॉन प्रूफ बनाना।

Trending Videos

ब्लॉटिंग करें
- फोटो : Adobe stock
ब्लॉटिंग करें
इसकी मदद से आप अपनी ग्लॉसी लिपस्टिक को भी ट्रांसफर प्रूफ बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर से हल्का ब्लॉट करें। ध्यान रखें आपको इसे रगड़ना नहीं है। इसकी मदद से होंठों की एक्स्ट्रा लिपस्टिक हट जाएगी और बर्तन पर इसका निशान नहीं पड़ेगा।
इसकी मदद से आप अपनी ग्लॉसी लिपस्टिक को भी ट्रांसफर प्रूफ बना सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर से हल्का ब्लॉट करें। ध्यान रखें आपको इसे रगड़ना नहीं है। इसकी मदद से होंठों की एक्स्ट्रा लिपस्टिक हट जाएगी और बर्तन पर इसका निशान नहीं पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

पाउडर आएगा काम
- फोटो : Adobe stock
पाउडर आएगा काम
यदि आपके कप पर भी लिपस्टिक का निशान आता है तो ट्रांसलूसेंट पाउडर आपके काम आएगा। इसके लिए आपको पहले लिपस्टिक का कोट लगाना है और होंठों पर टिश्यू लगा लेगा है। इसके बाद ब्रश की मदद से होंठों पर ट्रांसलूसेंट पाउडर अप्लाई करना है। अब इससे अतिरिक्त लिपस्टिक आपके होंठों से हटकर लिपस्टिक ड्राई हो जाएगी।
यदि आपके कप पर भी लिपस्टिक का निशान आता है तो ट्रांसलूसेंट पाउडर आपके काम आएगा। इसके लिए आपको पहले लिपस्टिक का कोट लगाना है और होंठों पर टिश्यू लगा लेगा है। इसके बाद ब्रश की मदद से होंठों पर ट्रांसलूसेंट पाउडर अप्लाई करना है। अब इससे अतिरिक्त लिपस्टिक आपके होंठों से हटकर लिपस्टिक ड्राई हो जाएगी।

फिक्सिंग स्प्रे कर सकती हैं इस्तेमाल
- फोटो : Adobe stock
फिक्सिंग स्प्रे कर सकती हैं इस्तेमाल
यदि आपके पास फिक्सिंग स्प्रे है तो उसका इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं। ये आपकी लिपस्टिक को टिकाऊ बनाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इसके लिए आपको बस लिपस्टिक के ऊपर से ऊपर से फिक्सिंग स्प्रे का उपयोग करना है।
यदि आपके पास फिक्सिंग स्प्रे है तो उसका इस्तेमाल भी आप कर सकती हैं। ये आपकी लिपस्टिक को टिकाऊ बनाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इसके लिए आपको बस लिपस्टिक के ऊपर से ऊपर से फिक्सिंग स्प्रे का उपयोग करना है।
विज्ञापन

खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें
- फोटो : Adobe stock
खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें
यदि आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक का निशान कभी भी कहीं किसी बर्तन पर न आए तो इसे खरीदतम समय कुछ बातों का ध्यान रखें
यदि आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक का निशान कभी भी कहीं किसी बर्तन पर न आए तो इसे खरीदतम समय कुछ बातों का ध्यान रखें