सब्सक्राइब करें

90's Actress: हाइट की वजह से झेला रिजेक्शन, आज अपने स्टाइल से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाती है ये अभिनेत्री

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Sun, 14 Sep 2025 09:57 AM IST
सार

90's Actress Best Look: आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होंने अपने शुरुआती दौर में काफी रिजेक्शन झेला है। इतनी असफलताओं के बाद जाकर उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में ऐसी जगह बनाई, जो वर्षों बाद आज भी वैसी की वैसी है। 

विज्ञापन
90's Actress Rani Mukherjee latest looks viral on social media
Rani Mukherjee - फोटो : instagram
loader

 
90's Actress: 90 के दशक में जब बॉलीवुड में लंबी और ग्लैमरस हिरोइनों का चलन था, इसी बीच एक नया चेहरा उभरकर सामने आया, जिसने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी जो आज भी तरोताजा है। हम बात कर रहे हैं रानी मुखर्जी की, जिनके लिए 90 के दशक में इंडस्ट्री में टिकना आसान नहीं था। 

अपनी छोटी हाइट की वजह से उन्होंने कई बार रिजेक्शन झेला। कई फिल्ममेकर्स को लगता था कि वह हीरो के साथ मेल नहीं खाएंगी या स्क्रीन पर दमदार नहीं दिखेंगी। पर, अपने दमदार अभिनय, बोलती आंखों और गजब के डायलॉग डिलीवरी से उन्होंने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया। 

कभी कुछ कुछ होता है की टीना बनकर, तो कभी ब्लैक की मिशेल के रूप में, रानी ने यह साबित कर दिया कि टैलेंट और आत्मविश्वास के सामने हाइट मायने नहीं रखती।

आज रानी मुखर्जी सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं। उनका स्टाइल, सादगी और आत्मविश्वास आज भी लोगों को प्रभावित करता है। वो फैशन आइकन हैं, और हर सार्वजनिक उपस्थिति में उनके लुक्स चर्चा का विषय बनते हैं।  ऐसे में हम आपको उनके कुछ बेस्ट लुक्स दिखाने जा रहे हैं। 

Trending Videos
90's Actress Rani Mukherjee latest looks viral on social media
पहला लुक - फोटो : instagram

पहला लुक

सबसे पहले नजर डालते हैं रानी मुखर्जी के सिल्क साड़ी लुक पर तो वो हर साल दुर्गा पूजा के मौके पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत साड़ियां पहनती हैं। ये लुक भी दुर्गा पूजा के समय का ही है। गोल्डन रंग की इस साड़ी के साथ उनकी ज्वेलरी से लेकर मेकअप तक एकदम परफेक्ट था। इसके साथ उन्होंने बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
90's Actress Rani Mukherjee latest looks viral on social media
दूसरा लुक - फोटो : instagram
दूसरा लुक

इस तरह की प्रिंटेड साड़ियों का भी उनके पास बेहद ही खूबसूरत कलेक्शन है। वो अक्सर ऐसी साड़ी पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाती हैं। जैसे कि इस सफेद रंंग की शिफॉन की साड़ी उनपर खूब ही जच रही है। इसके साथ खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। 
90's Actress Rani Mukherjee latest looks viral on social media
तीसरा लुक - फोटो : instagram
तीसरा लुक

वैसे को नियॉन ग्रीन रंग हर किसी पर अच्छा नहीं लगता है, लेकिन रानी मुखर्जी पर ये ड्रेस खूब फब रही है। इसके साथ उन्होंने पैरों में हील्स पहनीी है और अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल करके खुला छोड़ा है, जिस कारण उनका लुक और भी कमाल का लग रहा है। 
विज्ञापन
90's Actress Rani Mukherjee latest looks viral on social media
चौथा लुक - फोटो : instagram
चौथा लुक

ब्लैक रंग की ड्रेस में उनका अंदाज किसी से कम नहीं लग रहा। डीपनेक वाली ये रफल ड्रेस उनके लुक को ग्लैमरस बनाने का काम कर रही है। इसके साथ उन्होंने खूब अच्छे-अच्छे पोज दिए हैं, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। खुले कर्ली बालों हमेशा से ही उनपर खूब जचते हैं। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed