Best Skin care Routine to follow for Glowing skin: त्योहारों की भागदौड़ और मेकअप से त्वचा पर थकान और रूखापन आना आम बात है। ऐसे में अब जब त्योहारों के बाद शादी का सीजन शुरू होने जा रहा है, तो आपको संभलने की जरूरत है। अब आपकी स्किन को खास देखभाल की जरूरत है ताकि शादी के सीजन में आपके चेहरे की नेचुरल ग्लो वापस आ सके।
{"_id":"6900417c5ba3b119300750e6","slug":"wedding-season-skincare-tips-best-skincare-routine-to-follow-for-glowing-skin-2025-10-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Wedding Season: शादी का सीजन शुरू, इन आसान स्किन केयर टिप्स से पाएं नेचुरल ग्लो और बेदाग त्वचा","category":{"title":"Beauty tips","title_hn":"ब्यूटी टिप्स","slug":"beauty-tips"}}
Wedding Season: शादी का सीजन शुरू, इन आसान स्किन केयर टिप्स से पाएं नेचुरल ग्लो और बेदाग त्वचा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 28 Oct 2025 10:25 AM IST
सार
Best Skin care Routine to follow for Glowing skin: त्योहारों के बाद अब कुछ ही दिन में शादी का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आपको सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करना भी शुरू कर देना चाहिए।
विज्ञापन
इन आसान स्किन केयर टिप्स से पाएं नेचुरल ग्लो और बेदाग त्वचा
- फोटो : अमर उजाला
क्लींजिंग
- फोटो : Adobe stock
1. क्लींजिंग
ये सबसे अहम स्टेप है चेहरे के निखार को वापस लाने का। इसके लिए दिन में दो बार फेसवॉश से चेहरा साफ करें ताकि धूल और ऑयल हट सके। आप चाहें तो कच्चे दूध से मदद से दिन में दो बार चेहरे की मसाज कर सकते हैं। कच्चा दूध चेहरे की कई दिक्कतों को दूर करने में सहायक माना जाता है।
ये सबसे अहम स्टेप है चेहरे के निखार को वापस लाने का। इसके लिए दिन में दो बार फेसवॉश से चेहरा साफ करें ताकि धूल और ऑयल हट सके। आप चाहें तो कच्चे दूध से मदद से दिन में दो बार चेहरे की मसाज कर सकते हैं। कच्चा दूध चेहरे की कई दिक्कतों को दूर करने में सहायक माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टोनर
- फोटो : Adobe stock
2. टोनर
वैसे तो अब बाजार में हर स्किन टाइप के हिसाब से टोनर मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप टोनर नहीं खरीदना चाहते तो गुलाब जल एक टोनर के रूप में ही आपकी स्किन के पोर्स को टाइट करेगा। अगर आप टोनर खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें कि ये अल्कोहल फ्री होना चाहिए।
वैसे तो अब बाजार में हर स्किन टाइप के हिसाब से टोनर मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप टोनर नहीं खरीदना चाहते तो गुलाब जल एक टोनर के रूप में ही आपकी स्किन के पोर्स को टाइट करेगा। अगर आप टोनर खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें कि ये अल्कोहल फ्री होना चाहिए।
मॉइश्चराइजर
- फोटो : Adobe stock
3. मॉइश्चराइजर
चेहरे के निखार को बरकरार रखने के लिए आपको मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए चेहरे पर स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर लगाएं। ये आपके चेहरे को सर्दी के मौसम में नमी प्रदान करने का काम करेगा। पर हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।
चेहरे के निखार को बरकरार रखने के लिए आपको मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए चेहरे पर स्किन टाइप के हिसाब से मॉइश्चराइजर लगाएं। ये आपके चेहरे को सर्दी के मौसम में नमी प्रदान करने का काम करेगा। पर हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।
विज्ञापन
सनस्क्रीन
- फोटो : Adobe stock
4. सनस्क्रीन
सनस्क्रीन को तो अब अपना दोस्त बना लें और उसे हमेशा अपनी जेब में रखें। दिन में बाहर निकलने से पहले SPF 50 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं। हर दो से तीन घंटे में आपको हाथ और चेहरे पर सनस्क्रीन अप्लाई करनी है।
सनस्क्रीन को तो अब अपना दोस्त बना लें और उसे हमेशा अपनी जेब में रखें। दिन में बाहर निकलने से पहले SPF 50 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं। हर दो से तीन घंटे में आपको हाथ और चेहरे पर सनस्क्रीन अप्लाई करनी है।