Tulsi Vivah Saree Look: तुलसी विवाह का दिन हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है। ये पर्व हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग पूरे श्रद्धा और सादगी के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह कराते हैं। ऐसे मौके पर महिलाएं भी सज-संवर के अच्छे से तैयार होती हैं। ऐसे मौके पर साड़ी पहनना न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि ये पारंपरिक सुंदरता का प्रतीक भी है।
{"_id":"69005bf269d318c32f052f1b","slug":"trendy-saree-collection-for-tulsi-vivah-2025-at-home-2025-10-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tulsi Vivah Saree Look: तुलसी पूजा के मौके पर पहनें ऐसी साड़ियां, लुक दिखेगा सादगीभरा","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Tulsi Vivah Saree Look: तुलसी पूजा के मौके पर पहनें ऐसी साड़ियां, लुक दिखेगा सादगीभरा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Tue, 28 Oct 2025 01:29 PM IST
सार
Tulsi Vivah Saree Look: तुलसी विवाह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि ये घर में सुख, समृद्धि और आध्यात्मिक शुद्धता लाने का माध्यम भी माना जाता है। इसलिए इस दिन खास अंदाज में साड़ी पहनकर तैयार हों।
विज्ञापन
तुलसी पूजा के मौके पर पहनें ऐसी साड़ियां
- फोटो : Adobe stock
कॉटन साड़ी
- फोटो : instagram
कॉटन साड़ी
तुलसी पूजा के मौके पर आप कॉटन की साड़ी पहनकर अपना सादगीभरा अंदाज दिखा सकती हैं। ये साड़ी आरामदायक होती है, और देखने में भी पारंपरिक लगती है। कॉटन की साड़ी के साथ अपने मेकअप को हल्का रखें, और बालों में बन बनाएं। आप बालों को कर्ल करके खुला भी छोड़ सकती हैं।
तुलसी पूजा के मौके पर आप कॉटन की साड़ी पहनकर अपना सादगीभरा अंदाज दिखा सकती हैं। ये साड़ी आरामदायक होती है, और देखने में भी पारंपरिक लगती है। कॉटन की साड़ी के साथ अपने मेकअप को हल्का रखें, और बालों में बन बनाएं। आप बालों को कर्ल करके खुला भी छोड़ सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनारसी साड़ी
- फोटो : Instagram
बनारसी साड़ी
किसी भी त्योहार पर खूबसूरत अंदाज दिखाने के लिए बनारसी साड़ी सबसे सही विकल्प मानी जाती है। ऐसे में आप तुलसी पूजा में ऐसी बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। सिल्क और सुनहरी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी इस दिन आपको रॉयल लुक दे सकती है। इसके साथ बालों में स्लीक बन बनाएं, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
किसी भी त्योहार पर खूबसूरत अंदाज दिखाने के लिए बनारसी साड़ी सबसे सही विकल्प मानी जाती है। ऐसे में आप तुलसी पूजा में ऐसी बनारसी साड़ी कैरी कर सकती हैं। सिल्क और सुनहरी बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी इस दिन आपको रॉयल लुक दे सकती है। इसके साथ बालों में स्लीक बन बनाएं, ताकि आपका लुक अच्छा दिखे।
कांजीवरम साड़ी
- फोटो : instagram
कांजीवरम साड़ी
बहुत जगहों पर तुलसी विवाह सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में आप कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। तुलसी विवाह के दिन अगर आप सज-संवर कर कांजीवरम साड़ी पहनेंगी तो एकदम नयी दुल्हन ही लगेंगी।
बहुत जगहों पर तुलसी विवाह सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में आप कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। तुलसी विवाह के दिन अगर आप सज-संवर कर कांजीवरम साड़ी पहनेंगी तो एकदम नयी दुल्हन ही लगेंगी।
विज्ञापन
हैंडलूम साड़ी
- फोटो : instagram
हैंडलूम साड़ी
बहुत सी महिलाओं को हैंडलूम की साड़ी काफी पसंद आती हैं। यदि आप भी उन्हीं महिलाओं में से हैं तो इस बार तुलसी विवाह के मौके पर हैंडलूम की साड़ी पहनें। सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए ये बेहतरीन विकल्प हैं।
बहुत सी महिलाओं को हैंडलूम की साड़ी काफी पसंद आती हैं। यदि आप भी उन्हीं महिलाओं में से हैं तो इस बार तुलसी विवाह के मौके पर हैंडलूम की साड़ी पहनें। सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए ये बेहतरीन विकल्प हैं।