Sawan Special Green Suit Ideas : सावन का महीना न केवल धार्मिक दृष्टि से खास होता है, बल्कि यह महिलाओं के लिए स्टाइल और पारंपरिकता को साथ निभाने का एक खूबसूरत मौका भी लाता है। कहा जाता है कि भगवान शिव को हरा रंग बेहद प्रिय है, इसी वजह से सावन में महिलाएं हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ मानती हैं। खासकर जिन महिलाओं का शादी के बाद यह पहला सावन है, वे पारंपरिक पोशाकों के साथ कुछ नया और ट्रेंडी भी पहनना चाहती हैं। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि हरे रंग का सूट किस डिजाइन में बनवाएं तो आपके लिए बॉलीवुड और टीवी की कुछ अभिनेत्रियों के आउटफिट्स पर एक नज़र डालना अच्छा आइडिया हो सकता है।
{"_id":"68636fd463a199eb310d78d3","slug":"sawan-special-green-suit-ideas-trendy-green-suit-style-perfect-for-monsoon-season-2025-07-01","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sawan 2025: सावन में क्या पहनें? अभिनेत्रियों से लीजिए हरे सूट का आइडिया","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Sawan 2025: सावन में क्या पहनें? अभिनेत्रियों से लीजिए हरे सूट का आइडिया
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 01 Jul 2025 01:28 PM IST
सार
Sawan Special Green Suit Ideas : अगर आप सोच रही हैं कि हरे रंग का सूट किस डिजाइन में बनवाएं तो आपके लिए बॉलीवुड और टीवी की कुछ अभिनेत्रियों के आउटफिट्स पर एक नज़र डालना अच्छा आइडिया हो सकता है।
विज्ञापन

सावन के लिए हरे रंग के सूट डिजाइन
- फोटो : instagram

Trending Videos

green suit
- फोटो : instagram
इन अभिनेत्रियों से लीजिए हरे सूट का आइडिया
सुरभि ज्योति का कैजुअल कुर्ता सेट
सावन में काॅलेज या दफ्तर जा रही हैं और कैजुअल लुक को मौसम के अनुरूप स्टाइल करना चाहती हैं तो सुरभि ज्योति के इस सूट डिजाइन से आइडिया लिया जा सकता है। बिना दुपट्टे वाला यह सूट आपको काफी स्टाइलिश और सहज लुक दे सकता है। इसके लिए हरे रंग के पैंट और कुर्ता को कैरी करें। सुरभि ज्योति के इस सूट में ज्यादा वर्क नहीं है लेकिन कुर्ते के यूनिक काॅलर डिजाइन के साथ ही बलून स्टाइल स्लीव्स से ये डिजाइनर सूट बन गया है। गोल्डन बूटियां और खूबसूरत झुमके इस लुक को अधिक खूबसूरत बना देंगे।
सुरभि ज्योति का कैजुअल कुर्ता सेट
सावन में काॅलेज या दफ्तर जा रही हैं और कैजुअल लुक को मौसम के अनुरूप स्टाइल करना चाहती हैं तो सुरभि ज्योति के इस सूट डिजाइन से आइडिया लिया जा सकता है। बिना दुपट्टे वाला यह सूट आपको काफी स्टाइलिश और सहज लुक दे सकता है। इसके लिए हरे रंग के पैंट और कुर्ता को कैरी करें। सुरभि ज्योति के इस सूट में ज्यादा वर्क नहीं है लेकिन कुर्ते के यूनिक काॅलर डिजाइन के साथ ही बलून स्टाइल स्लीव्स से ये डिजाइनर सूट बन गया है। गोल्डन बूटियां और खूबसूरत झुमके इस लुक को अधिक खूबसूरत बना देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

green suit
- फोटो : instagram
हिना खान का हैवी सूट
अगर आप सावन के महीने में किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं तो थोड़े हैवी सूट को पहन सकती हैं। हैवी ग्रीन सूट के लिए आप हिना खान के आउटफिट से कुछ आइडिया ले सकती हैं। उन्होंने गोल्डन लैस वाला हरा अनारकली पहना है, जो कि देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। साथ में अलग रंग का दुपट्टा कैरी करके लुक को अधिक प्रभावी बना सकती हैं। जैसे हिना खान ने हरे सूट के सात नीले रंग का दुपट्टा कैरी किया है।
अगर आप सावन के महीने में किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं तो थोड़े हैवी सूट को पहन सकती हैं। हैवी ग्रीन सूट के लिए आप हिना खान के आउटफिट से कुछ आइडिया ले सकती हैं। उन्होंने गोल्डन लैस वाला हरा अनारकली पहना है, जो कि देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। साथ में अलग रंग का दुपट्टा कैरी करके लुक को अधिक प्रभावी बना सकती हैं। जैसे हिना खान ने हरे सूट के सात नीले रंग का दुपट्टा कैरी किया है।

anarkali suit
- फोटो : instagram
अदिति राव हैदरी का शार्ट अनारकली सूट
पारंपरिक सूट लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए शॉर्ट फ्रॉक सूट या अनारकली के साथ सलवार या अफगानी पैंट को मैच कराएं। अदिति राव हैदरी पारंपरिक परिधानों में गजब की खूबसूरत दिखती हैं। आप भी इस तरह से हरे शॉर्ट कुर्ता के साथ पिंक पटियाला के साथ पहनें और मैचिंग या प्रिंटेड दुपट्टा अपनाएं।
पारंपरिक सूट लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए शॉर्ट फ्रॉक सूट या अनारकली के साथ सलवार या अफगानी पैंट को मैच कराएं। अदिति राव हैदरी पारंपरिक परिधानों में गजब की खूबसूरत दिखती हैं। आप भी इस तरह से हरे शॉर्ट कुर्ता के साथ पिंक पटियाला के साथ पहनें और मैचिंग या प्रिंटेड दुपट्टा अपनाएं।
विज्ञापन

anarkali suit
- फोटो : instagram
करिश्मा कपूर का अंगरखा सूट
इस तरह का अंगरखा स्टाइल सूट काफी चलन में हैं और नई शादीशुदा महिलाओं पर खूब जंचेगा। सिल्क फैब्रिक का यह अंगरखा सूट डिजाइन आप सावन के मौके पर अपना सकती हैं। साथ ही मैचिंग का दुपट्टा और पायजामा या चूड़ीदार के साथ इसे स्टाइल करें।
इस तरह का अंगरखा स्टाइल सूट काफी चलन में हैं और नई शादीशुदा महिलाओं पर खूब जंचेगा। सिल्क फैब्रिक का यह अंगरखा सूट डिजाइन आप सावन के मौके पर अपना सकती हैं। साथ ही मैचिंग का दुपट्टा और पायजामा या चूड़ीदार के साथ इसे स्टाइल करें।