How To Impress A Girl on First Date: पहली डेट हर किसी के लिए खास होती है। लड़कियां इसके लिए खूब अच्छे से तैयार होकर जाती हैं, लेकिन लड़कों को ये समझ नहीं आता कि डेट पर जाते समय वो कैसे तैयार हों, कैसे कपड़े पहनें कि सामने वाला उन्हें देखते ही उनसे इंप्रेस हो जाए, क्योंकि वो कहते हैं न कि फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन।
यदि आपको भी डेट पर जाना है लेकिन आप कंफ्यूज हैं कि कैसे तैयार हों, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। हम यहां आपको बताएंगे कि डेट पर जाते समय आपकों किन बातों का ध्यान रखकर तैयार होना है। इन फैशन टिप्स को फॉलो करके अगर आप तैयार होंगे तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा।
{"_id":"686245fc9f31a978ba0bf1f2","slug":"fashion-tips-for-man-how-to-impress-a-girl-in-first-date-in-hindi-2025-06-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Fashion Tips For Date: पहली डेट पर लड़की को इम्प्रेस करना है? इस फैशन गाइड से मदद लेकर हों तैयार","category":{"title":"Fashion","title_hn":"फैशन","slug":"fashion"}}
Fashion Tips For Date: पहली डेट पर लड़की को इम्प्रेस करना है? इस फैशन गाइड से मदद लेकर हों तैयार
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्रुति गौड़
Updated Mon, 30 Jun 2025 03:45 PM IST
सार
How To Impress A Girl on First Date: अगर आप पहली डेट में ही किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं तो तैयार होते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।
विज्ञापन

पहली डेट पर लड़की को इम्प्रेस करना है? इस फैशन गाइड से मदद लेकर हों तैयार
- फोटो : Adobe stock

Trending Videos

न तो ऑवरड्रेस हों और न ही अंडरड्रेस
- फोटो : instagram
न तो ऑवरड्रेस हों और न ही अंडरड्रेस
डेट पर जाने के लिए सबसे पहले अपने लिए सही आउटफिट का चयन करें। ध्यान रखें कि आपके कपड़े न तो बहुत ही ओवर होने चाहिए और न ही बहुत साधारण से। डेट पर जाने के लिए हमेशा स्मार्ट कैजुअल या सेमी-फॉर्मल लुक अपनाएं, इससे आपका लुक काफी अच्छा और क्लासी दिखेगा।
डेट पर जाने के लिए सबसे पहले अपने लिए सही आउटफिट का चयन करें। ध्यान रखें कि आपके कपड़े न तो बहुत ही ओवर होने चाहिए और न ही बहुत साधारण से। डेट पर जाने के लिए हमेशा स्मार्ट कैजुअल या सेमी-फॉर्मल लुक अपनाएं, इससे आपका लुक काफी अच्छा और क्लासी दिखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सही हो फिटिंग
- फोटो : instagram
सही हो फिटिंग
आज-कल लड़कों को लूज फिटिंग के कपड़े काफी पसंद आते हैं। ये वैसे तो देखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन डेट पर जाने के लिए ये ज्यादा साधारण हो जाते हैं। इसलिए डेट पर जा रहे हैं परफेक्ट फिटिंग वाले कपड़े पहनें, ताकि आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखे। ध्यान रखें कि आपके कपड़े न तो ढीलें हों और न ही टाइट।
आज-कल लड़कों को लूज फिटिंग के कपड़े काफी पसंद आते हैं। ये वैसे तो देखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन डेट पर जाने के लिए ये ज्यादा साधारण हो जाते हैं। इसलिए डेट पर जा रहे हैं परफेक्ट फिटिंग वाले कपड़े पहनें, ताकि आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखे। ध्यान रखें कि आपके कपड़े न तो ढीलें हों और न ही टाइट।

होने चाहिए साफ कपड़े
- फोटो : Adobe stock
होने चाहिए साफ कपड़े
आपके कपड़े पूरी तरह से साफ होने चाहिए। इसके अलावा इस पर अच्छी तरह से प्रेस होनी चाहिए। बिना प्रेस वाले गुजले हुए कपड़े देखने में काफी अजीब लगते हैं, और इसकी वजह से आपका लुक भी खराब हो सकता है। इसलिए अपने कपड़ों को सही से धोकर पहले प्रेस करें, और फिर ही उसे पहनें।
आपके कपड़े पूरी तरह से साफ होने चाहिए। इसके अलावा इस पर अच्छी तरह से प्रेस होनी चाहिए। बिना प्रेस वाले गुजले हुए कपड़े देखने में काफी अजीब लगते हैं, और इसकी वजह से आपका लुक भी खराब हो सकता है। इसलिए अपने कपड़ों को सही से धोकर पहले प्रेस करें, और फिर ही उसे पहनें।
विज्ञापन

जूते हों सही
- फोटो : Adobe
जूते हों सही
हर आउटफिट के साथ स्पोर्ट्स शूज अच्छे नहीं लगते हैं, इस बात को अपने जहन में बैठा लें। इसलिए जो भी आउटफिट आप कैरी कर रहे हैं, तो उसके मैचिंग के हिसाब से जूते पहनें। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि आपके जूते साफ-सुधरे हों, वरना ये आपका लुक बिगाड़ देंगे।
हर आउटफिट के साथ स्पोर्ट्स शूज अच्छे नहीं लगते हैं, इस बात को अपने जहन में बैठा लें। इसलिए जो भी आउटफिट आप कैरी कर रहे हैं, तो उसके मैचिंग के हिसाब से जूते पहनें। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि आपके जूते साफ-सुधरे हों, वरना ये आपका लुक बिगाड़ देंगे।