सब्सक्राइब करें

राष्ट्रपति की राफेल उड़ान: ऑपरेशन सिंदूर में देश का शौर्य बनी गोल्डन ऐरो... फाइटर जेट से उड़ाया था पाक एयरबेस

वैभव शर्मा, अमर उजाला, अंबाला Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 30 Oct 2025 11:29 AM IST
सार

राष्ट्रपति के राफेल में बैठने के बाद कमांडिंग ऑफिसर अमित ने राफेल को रनवे पर शुरुआत के 14 मिनट तक घुमाया। इसके बाद विमान से उड़ान शुरू की गई। कुछ ही सेकेंड में विमान आसमान की तरफ बढ़ते हुए गायब हो गया। उनके पीछे एयर चीफ मार्शल एपी सिंह राफेल उड़ा रहे थे, उन्होंने उड़ान भरी। 

विज्ञापन
Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू - फोटो : ANI

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंबाला में राफेल को उड़ाने वाली गोल्डन ऐरो ही वह स्क्वाड्रन थी जिसने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में तबाही मचाई। गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन ने पाकिस्तानी सैन्य एयरबेस व महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे और दुश्मन के रक्षात्मक वायु शक्ति पर लंबे समय तक चलने वाले हमले किए। यह भारतीय वायु सेना में राफेल के शामिल होने के बाद पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला था।



अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर म्यूजियम में ऑपरेशन सिंदूर के लिए अलग से वॉल बनाई गई है। इसमें अंबाला के ऑपरेशन सिंदूर में योगदान को दर्शाया गया है। इसके साथ ही इस दीवार पर उन वीर जवानों के भी नाम हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में प्रमुख योगदान निभाया। 

Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ वायूसेना के अधिकारी - फोटो : ANI
ऑपरेशन सिंदूर में अपना शौर्य, साहस दिखाने पर अंबाला के वायु सेना स्टेशन को 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर 26 राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुए। इनमें दो वीर चक्र, एक युद्ध सेवा पदक, चार वायु सेना पदक और 19 मेंशन-इन-डिस्पैचेस शामिल हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले का भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से करारा जवाब दिया था। यह ऑपरेशन भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के संयुक्त प्रयास का परिणाम था।
विज्ञापन
विज्ञापन
Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू - फोटो : ANI
अंबाला एयरफोर्स स्टेशन बना फ्रंटलाइन
ऑपरेशन सिंदूर में अभी तक खुलासा नहीं हुआ था कि किस स्टेशन ने क्या भूमिका निभाई मगर म्यूजियम में मौजूद जानकारी से पता चलता है कि एयरफोर्स स्टेशन अंबाला ने इस ऑपरेशन में निर्णायक भूमिका निभाई थी। अत्याधुनिक राफेल और जगुआर विमानों के लिए एयरबेस ने एक फ्रंटलाइन बेस के रूप में कार्य किया। यह स्टेशन उन्नत मिसाइल प्रणालियों और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों से लैस रहा।
 
Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू - फोटो : ANI
राफेल ने दिखाया दम, गहरा प्रहार
ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में अत्याधुनिक लड़ाकू विमान राफेल ने पाकिस्तान के अंदरूनी इलाकों में आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले किए। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि यह विमान उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणालियों व हथियारों से लैस था। 7 विंग में एओसी एयर कमोडोर बी सतीश वीएम के नेतृत्व में गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन ने पाकिस्तानी सैन्य एयरबेस व अन्य ठिकानों पर हमले किए। यहां तक कि दुश्मन की रक्षा करने वाली वायु शक्ति पर लंबे समय तक प्रहार किया।
विज्ञापन
Draupadi Murmu Rafale Flight That Led Operation Sindoor and Crushed Pakistan Terror Bases
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ वायूसेना के अधिकारी - फोटो : ANI
सम्मान और शौर्य की पहचान बने वायु सेना के अफसर
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सम्मान पाने वालों में गोल्डन ऐरो स्क्वाड्रन से ग्रुप कैप्टन रंजीत सिंह सिद्धू, स्क्वाड्रन लीडर सार्थक कुमार को वीर चक्र से नवाजा गया। ग्रुप कैप्टन विकास वर्मा को युद्ध सेवा मेडल, ग्रुप कैप्टन दीपक चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कौस्तुभ नलबड़े, मिहिर विवेक चौधरी, अमन सिंह को वायु सेना मेडल, ग्रुप कैप्टन इंद्रजीत सिंह, विंग कमांडर एमआई संचिया, जुगल किशोर लोहानी, संदीप वालिया, सतेंद्र कुमार, एसएस अंबुरे, हरीन मुकेश जोशी, धन सिंह, स्क्वाड्रन लीडर ध्रुव त्रेहान, एसएस पांडे, एसवीएस सिद्धू, अमोल गर्ग, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष कुमार, अनुराग कुशवाह, अनीश सिंह सिसौदिया, राजेश प्रसाद गुप्ता, कृष्ण कुमार यादव, निलेश कुमार, पवन कुमार सिंह को मेंशन-इन-डिस्पैचेस से सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed