सब्सक्राइब करें

Jokes In Hindi: महिला- पंडित जी मेरी शादी किससे होगी? पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Sat, 30 Aug 2025 03:45 PM IST
सार

Funny Jokes: अगर आप हंसते रहते हैं, तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से हल हो जाती हैं। हंसने से आपका मन शांत रहता है और आप जीवन में सही फैसले लेते हैं। 

विज्ञापन
Funny chutkule In Hindi women pandit hindi jokes jija sali viral jokes in hindi
फनी जोक्स - फोटो : freepik

Hindi Jokes: काम में व्यस्त होने की वजह से लोगों के पास हंसने-हंसाने का भी समय नहीं हैं। लेकिन हंसना सेहत के लिए बेहद ही लाभदायक होता है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है जिससे तनाव से बचने में भी मदद मिलती है। ऐसे में आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं। जो आपको हंसा- हंसाकर लोटपोट कर देंगे.... 

loader


एक महिला पंडित के पास गयी और बोली- मेरे दो प्रेमी हैं, 
उनमे से मेरी शादी किससे होगी? कौन होगा वो किस्मत वाला?
पंडित- पहले वाले से तेरी शादी होगी और दूसरा किस्मत वाला कहलाएगा.....

Trending Videos
Funny chutkule In Hindi women pandit hindi jokes jija sali viral jokes in hindi
Funny Jokes - फोटो : freepik
ऑनलाइन क्लास लेती बेटी ने पिता से कहा-
बेटी- जब भी मैं ऑनलाइन क्लास लेती हूं,
आप कमरे में इधर से उधर मत घूमा करो
पिता- क्यों?
बेटी- मेरी मैडम का ध्यान भटक जाता है.....

सुरेश से राजू- तुझे पता है, सरकार ने वोट डालने की उम्र
18 और शादी की 21 क्यों रखी है
राजू- नहीं
सुरेश- क्योंकि हर आदमी जानता है कि देश संभालना आसान है
पर बीवी को नहीं...... 
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny chutkule In Hindi women pandit hindi jokes jija sali viral jokes in hindi
पति-पत्नी के वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
शादी के दूसरे दिन ही अचानक पति अपनी बीवी को पीटने लगा...
लोगों ने पूछा क्यों मार रहे हो बेचारी को?
पति ने बोला- इसने मेरी चाय में ताबीज डाला है,
मुझे वश में करने के लिए
मुझे मेरी मां से दूर करना चाहती है
बीवी रोते हुए गुस्से में बोली, वो ताबीज नहीं टी बैग है.....


Funny Jokes: अब्बा की निशानी को लेकर बादशाह ने बुजुर्ग से कही ऐसी बात, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Funny chutkule In Hindi women pandit hindi jokes jija sali viral jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
रास्ते में जाते वक्त बेटा एक बिल्डिंग की तरफ इशारा करते हुए मां से बोला-
बेटा- मां दिवाली आने वाली है, इस बार पटाखे में इसी दुकान से लूंगा
मां- ये पटाखों की दुकान नहीं लड़कियों का हॉस्टल है
बेटा- मुझे क्या पता, एक दिन पापा कह रहे थे कि
यहां एक से एक धांसू पटाखे हैं.....

पप्पू- ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां- बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
पप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार
देवता वाली फीलिंग आ रही है....
विज्ञापन
Funny chutkule In Hindi women pandit hindi jokes jija sali viral jokes in hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : Adobe Stock
एक महिला दूसरी महिला से बोली- मैं पड़ोसी के घर में आई लव यू 
वाला लेटर डाल कर आयी हूं
दूसरी महिला- अब क्या होगा?
पहली महिला- अब वो जाने और उसकी वाइफ जाने 
सुबह टमाटर नहीं दिया था न, डायन ने मुझे.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed