Today Funny Jokes: इंसान को स्वस्थ रहने के लिए दिन में समय निकालकर कम से कम एक बार जरूर हंसना चाहिए। अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम जोर जोर से हंसने की आदत डाल लीजिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। हंसने के लिए इंसान को किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि वह किसी भी समय भी हंस सकता है। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए डॉक्टर-मरीज के कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे...
{"_id":"6971ee4f59756fecb40db2f6","slug":"funny-hindi-jokes-pappu-gappu-chutkule-in-hindi-sasur-damad-viral-jokes-joke-of-the-day-pati-patni-viral-jokes-2026-01-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Jokes: मोहन से रमेश- एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए? फिर जो हुआ पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}}
Jokes: मोहन से रमेश- एक शरीफ आदमी को भला क्या चाहिए? फिर जो हुआ पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट
फीचर डेस्क, अमर उजाला
Published by: सोनिया चौहान
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:01 PM IST
सार
Hindi Jokes: हंसी किसी दवा से कम नहीं है और यह कई बीमारियों से बचाने का काम करती है। अगर आपको भागमभाग जिंदगी और बढ़ते काम के दबाव के बीच भी खुश रहना है, तो नियमित रूप से हंसना चाहिए। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। जीवन से तनाव को दूर करने और जिंदगी की सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए भी हंसना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
मजेदार फनी जोक्स
- फोटो : freepik
Trending Videos
जोक्स
- फोटो : अमर उजाला
शराबी पी कर एक आदमी देर रात,
अपने घर का दरवाजा खटखटाता है
उसकी पत्नी दरवाजा खोलती है
पति -कौन हैं आप?
पत्नी- मुझे भूल गए
पति- नशा हर गम को भुला देता है, बहन......
पति- जानू आज हम बाहर खाएंगे
पत्नी- आपको क्या लगता है कि मैं,
खाना बना कर थक जाती हूं
पति- नहीं वो तो मैं बर्तन मांज कर,
थक जाता हूं......
अपने घर का दरवाजा खटखटाता है
उसकी पत्नी दरवाजा खोलती है
पति -कौन हैं आप?
पत्नी- मुझे भूल गए
पति- नशा हर गम को भुला देता है, बहन......
पति- जानू आज हम बाहर खाएंगे
पत्नी- आपको क्या लगता है कि मैं,
खाना बना कर थक जाती हूं
पति- नहीं वो तो मैं बर्तन मांज कर,
थक जाता हूं......
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल फनी जोक्स
- फोटो : freepik
लड़का- आई लव यू डियर
लड़की- तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का - अरे यार, तुमने तो पहले से ही
गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए,
भाड़ में जाओ मैं कोई चप्पल नहीं दिलवाउंगा.....
लड़की- तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना?
लड़का - अरे यार, तुमने तो पहले से ही
गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए,
भाड़ में जाओ मैं कोई चप्पल नहीं दिलवाउंगा.....
Viral Jokes: प्यार कब होता है? भाभी का जवाब सुनकर देवर की बोलती हो गई बंद
आज के मजेदार जोक्स: जब प्राइमरी स्कूल में औचक निरीक्षण को पहुंचे कलेक्टर साहब, पढ़िए वायरल जोक्स
वायरल चुटकुले
- फोटो : Freepik
डॉक्टर (एक घायल मरीज से)- जब तुमको पता था कि लड़की
कार चला रही है तो तुमको रोड से दूर चलना चाहिए था
मरीज- डॉक्टर साब, कौन सा रोड?
मैं तो खेत मे बैठकर चिलम पी रहा था......
चिंटू- प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्च आएगा?
डॉक्टर- 50 हजार
चिंटू- अगर प्लास्टिक हम दे दें तो?
डॉक्टर (गुस्से से)- खुद ही पिघला के चिपका भी लेना फिर.....
कार चला रही है तो तुमको रोड से दूर चलना चाहिए था
मरीज- डॉक्टर साब, कौन सा रोड?
मैं तो खेत मे बैठकर चिलम पी रहा था......
चिंटू- प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्च आएगा?
डॉक्टर- 50 हजार
चिंटू- अगर प्लास्टिक हम दे दें तो?
डॉक्टर (गुस्से से)- खुद ही पिघला के चिपका भी लेना फिर.....
विज्ञापन
वायरल चुटकुले
- फोटो : freepik
बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है
बहू- मांजी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है
बहू- वो तो मुझे भी पता है,
पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है
सास बेहोश.......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
बहू- मांजी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है
बहू- वो तो मुझे भी पता है,
पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है
सास बेहोश.......
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)