सब्सक्राइब करें

Chutkule In Hindi: समझदार पत्नी को लेकर साली ने जीजा से कही ऐसी बात, पढ़कर खूब हंसेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 21 Jan 2026 10:41 PM IST
सार

Viral Jokes: हम सभी को हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। हंसने के एक नहीं, बल्कि कई फायदे हैं। अगर आप खुलकर हंसते हैं, तो मानसिक तनाव की वजह से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, क्योंकि हंसी एक दवा की तरह है। हंसने से मन प्रसन्न रहता है और तनाव से बचने में मदद मिलती है। 

विज्ञापन
Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule social media viral memes and new jokes girl boy jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik

Jokes, Chutkule in Hindi: हेथ्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुखमय जीवन जीने और सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। हालांकि, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना व्यस्त हो गए हैं कि हंसना तक भूल गए हैं। इसकी वजह से बेहद कम उम्र में तनाव का शिकार हो रहे हैं। तनाव से बचने के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए।  इंसान को सेहतमंद रहने के लिए अच्छे खान-पान और अच्छी हवा की तरह हंसी की भी जरूरत होती है। आपको स्वस्थ रखने में हंसी बड़ी भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह और शाम नियमित रूप से हंसते हैं, तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके आसापास भी नहीं भटकती है। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स (Majedar Chutkule in Hindi), जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो आइए  शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...



जीजा- अच्छा ये बताओ, समझदार पत्नी क्या होती है?
साली- समझदार पत्नी वहीं होती है, जो अपने पति का बार-बार खर्चा
करवाकर ऐसी हालत कर दे, कि वो दूसरी औरत के बारे में 
सोचना ही छोड़ दे.....

Trending Videos
Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule social media viral memes and new jokes girl boy jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : freepik
मालकिन- आज तुमने रोटी में ज्यादा घी लगा दिया 
नौकरानी- गलती हो गई मालकिन, 
लगता है, गलती से मैंने आपको अपनी रोटी दे दी 
नौकरानी का जवाब सुनकर मालकिन की बोलती बंद हो गई......


नौकरानी- मालकिन, मुझे 10 दिन की छुट्टी चाहिए
मालकिन- अगर तू छुट्टी पर चली गई,
तो फिर तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा?
टिफिन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोएगा,
उनको टाइम से दवाई कौन देगा?
नौकरानी (शरमाते हुए)- अगर आप कहें,
तो मैं साहब को भी अपने साथ ले जाऊं...
विज्ञापन
विज्ञापन
Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule social media viral memes and new jokes girl boy jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
एक कपल होटल में खाना खाने गया
प्रेमी- अच्छा क्या लोगी तुम?
प्रेमिका- जो तुम कहो
प्रेमी- वेटर जरा मीनू लाना
प्रेमिका- मैं भी मीनू खाऊंगी
बेचारा ब्वॉयफ्रेंड बेहोश...


Desi Chutkule: च्यवनप्राश खाने को लेकर बाबा ने पप्पू से कही ऐसी बात, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल


आज के मजेदार जोक्स: जब प्राइमरी स्कूल में औचक निरीक्षण को पहुंचे कलेक्टर साहब, पढ़िए वायरल जोक्स

Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule social media viral memes and new jokes girl boy jokes
मजेदार फनी जोक्स - फोटो : Freepik
एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,
थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है
फिर क्या था मण्डप में दे चप्पल, दे चप्पल......


शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ 
बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है
अचानक इतनी सुंदर लड़कियां कहां से आ गईं,
आज से पहले कहां मर गई थीं......
विज्ञापन
Jija sali funny jokes devar bhabhi desi chutkule social media viral memes and new jokes girl boy jokes
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
मंटू की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
मंटू अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है-
कितना बार कहा है तुमसे,
अब वो न तुम्हारे घर आएगी और न तुम्हारा फोन उठाएगी
तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां
मंटू- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed