सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Bazar ›   Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates

The Bonus Market Update: भारतीय बाजार हरे निशान पर हुआ बंद; सेंसेक्स 398 अंक उछला, निफ्टी 25250 के पार

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 22 Jan 2026 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार

Sensex-Nifty Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 397.74 अंक उछलकर 82,307.37 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 132.40 अंक की बढ़त के साथ 25,289.90 पर बंद हुआ।

Sensex Closing Bell Share Market Closing Sensex Nifty Share Market News and Updates
हरे निशान पर खुला बाजार - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ग्रीनलैंड पर सुलह का रुख अपनाने के बाद वैश्विक बाजारों में आई तेजी के चलते बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को तीन सत्रों की गिरावट के बाद उछाल आया।
Trending Videos


30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 397.74 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़कर 82,307.37 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, बेंचमार्क 873.55 अंक या 1.06 प्रतिशत बढ़कर 82,783.18 के अंतर्देशीय उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं  50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 132.40 अंक या 0.53 प्रतिशत बढ़कर 25,289.90 पर पहुंच गया। इंट्राडे सत्र में, सूचकांक 278.25 अंक या 1.10 प्रतिशत बढ़कर 25,435.75 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से मामूली रूप से उबरते हुए 3 पैसे बढ़कर 91.62 (अस्थायी) पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बंद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Singapore Airport: सिंगापुर एयरपोर्ट पर भारत का जलवा, इस मामले में टॉप 5 में हुआ शामिल

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स के 30 घटकों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, सन फार्मास्यूटिकल्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडिगो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी लाभ कमाने वाले शेयर थे। दूसरी ओर, इटरनल, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया और एचडीएफसी बैंक पिछड़ने वालों में शामिल थे।

भू-राजनीतिक चिंताओं में कमी का बाजार पर दिखा सकारात्मक असर

लेमन मार्केट्स डेस्क के रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग ने कहा कि वैश्विक सकारात्मक संकेतों और भू-राजनीतिक चिंताओं में कमी के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती बढ़त में थोड़ी कमी के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा यूरोपीय संघ के खिलाफ टैरिफ की धमकियों को वापस लेने और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की संभावना पर उनकी आशावादी टिप्पणियों के बाद बाजार की भावना में सुधार हुआ, जिससे शॉर्ट-कवरिंग और जोखिम लेने को प्रोत्साहन मिला।

मजबूत घरेलू मांग से बाजार को मिला सहारा

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शुरुआती दौर के कंपनी आय आंकड़ों से मौजूदा मूल्यांकन स्तरों को कोई खास समर्थन नहीं मिला। फिर भी, निवेशकों ने मजबूत घरेलू मांग के माहौल से संभावित लाभ की संभावना से इनकार नहीं किया है, जो आगामी तिमाही आय घोषणाओं में अधिक स्पष्ट हो सकता है।

नायर ने कहा कि आगे चलकर, बाजार आज बाद में आने वाले अमेरिकी जीडीपी वृद्धि और कोर मुद्रास्फीति के आंकड़ों के साथ-साथ कल आने वाले बैंक ऑफ जापान के नीतिगत फैसले पर भी बारीकी से नजर रखेंगे, ताकि आगे के संकेत मिल सकें।

यूरोपीय बाजारों में दिखी तेजी 

एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक, दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक उच्च स्तर पर बंद हुए। सत्र के मध्य में हुए कारोबार में यूरोपीय बाजारों में तेजी देखी गई। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी के साथ कारोबार समाप्त हुआ।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 64.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 1.10 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 64.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,787.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,520.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.84 अंक गिरकर 81,909.63 पर बंद हुआ, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 75 अंक गिरकर 25,157.50 पर बंद हुआ।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed