{"_id":"697202c04bfeac609a01493c","slug":"singapore-changi-airport-passenger-traffic-india-in-top-5-markets-2025-report-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singapore Airport: सिंगापुर एयरपोर्ट पर भारत का जलवा, इस मामले में टॉप 5 में हुआ शामिल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Singapore Airport: सिंगापुर एयरपोर्ट पर भारत का जलवा, इस मामले में टॉप 5 में हुआ शामिल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नवीन पारमुवाल
Updated Thu, 22 Jan 2026 04:28 PM IST
विज्ञापन
सार
सिंगापुर के मशहूर चांगी एयरपोर्ट ने अपने ताजा आंकड़ें जारी किए हैं, जिसमें भारत का जलवा साफ दिख रहा है। पैसेंजर ट्रैफिक और कार्गो, दोनों ही मामलों में भारत टॉप 5 देशों में शामिल हो गया है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
Singapore Airport: सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट के लिए भारत एक बेहद अहम बाजार बनकर उभरा है। गुरुवार को एयरपोर्ट ऑपरेटर, चांगी एयरपोर्ट ग्रुप (CAG) की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत पैसेंजर ट्रैफिक और कार्गो वॉल्यूम, दोनों ही मामलों में टॉप पांच देशों में शामिल है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पिछले साल विजयवाड़ा को एक नए डेस्टिनेशन के तौर पर जोड़ा गया है।
यात्रियों की आवाजाही में भारत टॉप 5 में
चांगी एयरपोर्ट ग्रुप ने बताया कि साल 2025 में एयरपोर्ट पर 6.99 करोड़ यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई, जो 2024 के मुकाबले 3.4 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान एयरपोर्ट के लिए पांच सबसे बड़े पैसेंजर बाजार चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत रहे। एयरपोर्ट ने 2025 में अपने नेटवर्क में 13 नए शहरों को जोड़ा, जिसमें भारत का विजयवाड़ा भी शामिल है। अब चांगी एयरपोर्ट से करीब 100 एयरलाइंस 50 देशों के 170 से ज्यादा शहरों के लिए उड़ानें भरती हैं।
माल ढुलाई में भी भारत ने दिखाया दम
सिर्फ यात्री ही नहीं, बल्कि माल ढुलाई (एयरफ्रेट) के मामले में भी भारत चांगी एयरपोर्ट के लिए एक प्रमुख बाजार है। साल 2025 में एयरपोर्ट ने कुल 20.8 लाख टन माल संभाला, जो पिछले साल से 4.5 प्रतिशत अधिक है। यह चांगी एयरपोर्ट के इतिहास के सबसे बेहतरीन कार्गो प्रदर्शनों में से एक है। चांगी के टॉप पांच एयर कार्गो बाजारों में चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और भारत शामिल हैं। सालाना आधार पर विमानों की आवाजाही (लैंडिंग और टेक-ऑफ) में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कुल उड़ानों की संख्या बढ़कर 3,74,000 हो गई है।
यह भी पढ़ें: Aviation: सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट ने 2025 में तोड़े सभी रिकॉर्ड, यात्री सात करोड़ के पार, अब क्या प्लान?
एयरपोर्ट ने तोड़े रिकॉर्ड, दिसंबर रहा सबसे व्यस्त
आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 का महीना एयरपोर्ट के लिए साल का सबसे व्यस्त महीना रहा, जिसमें 63 लाख यात्रियों ने सफर किया। वहीं, 20 दिसंबर यानी क्रिसमस से ठीक पहले वाला शनिवार साल का सबसे व्यस्त दिन था, जब 2 लाख 23 हजार से ज्यादा यात्रियों ने चांगी के टर्मिनलों का इस्तेमाल किया। सीएजी के सीईओ याम कुम वेंग ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद चांगी एयरपोर्ट ने यह मजबूत प्रदर्शन किया है।
भविष्य की योजनाओं पर क्या बोले CEO?
सीईओ याम कुम वेंग ने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा, "जैसे-जैसे एशिया में यात्रा की मांग बढ़ रही है, चांगी इस क्षेत्र में अपने नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान दे रहा है, जिसमें तेजी से विकसित हो रहे छोटे शहर भी शामिल हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इनोवेशन पर लगातार काम करता रहेगा ताकि संचालन और ज्यादा सहज हो सके।
Trending Videos
यात्रियों की आवाजाही में भारत टॉप 5 में
चांगी एयरपोर्ट ग्रुप ने बताया कि साल 2025 में एयरपोर्ट पर 6.99 करोड़ यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई, जो 2024 के मुकाबले 3.4 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान एयरपोर्ट के लिए पांच सबसे बड़े पैसेंजर बाजार चीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और भारत रहे। एयरपोर्ट ने 2025 में अपने नेटवर्क में 13 नए शहरों को जोड़ा, जिसमें भारत का विजयवाड़ा भी शामिल है। अब चांगी एयरपोर्ट से करीब 100 एयरलाइंस 50 देशों के 170 से ज्यादा शहरों के लिए उड़ानें भरती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
माल ढुलाई में भी भारत ने दिखाया दम
सिर्फ यात्री ही नहीं, बल्कि माल ढुलाई (एयरफ्रेट) के मामले में भी भारत चांगी एयरपोर्ट के लिए एक प्रमुख बाजार है। साल 2025 में एयरपोर्ट ने कुल 20.8 लाख टन माल संभाला, जो पिछले साल से 4.5 प्रतिशत अधिक है। यह चांगी एयरपोर्ट के इतिहास के सबसे बेहतरीन कार्गो प्रदर्शनों में से एक है। चांगी के टॉप पांच एयर कार्गो बाजारों में चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग और भारत शामिल हैं। सालाना आधार पर विमानों की आवाजाही (लैंडिंग और टेक-ऑफ) में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कुल उड़ानों की संख्या बढ़कर 3,74,000 हो गई है।
यह भी पढ़ें: Aviation: सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट ने 2025 में तोड़े सभी रिकॉर्ड, यात्री सात करोड़ के पार, अब क्या प्लान?
एयरपोर्ट ने तोड़े रिकॉर्ड, दिसंबर रहा सबसे व्यस्त
आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 का महीना एयरपोर्ट के लिए साल का सबसे व्यस्त महीना रहा, जिसमें 63 लाख यात्रियों ने सफर किया। वहीं, 20 दिसंबर यानी क्रिसमस से ठीक पहले वाला शनिवार साल का सबसे व्यस्त दिन था, जब 2 लाख 23 हजार से ज्यादा यात्रियों ने चांगी के टर्मिनलों का इस्तेमाल किया। सीएजी के सीईओ याम कुम वेंग ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद चांगी एयरपोर्ट ने यह मजबूत प्रदर्शन किया है।
भविष्य की योजनाओं पर क्या बोले CEO?
सीईओ याम कुम वेंग ने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा, "जैसे-जैसे एशिया में यात्रा की मांग बढ़ रही है, चांगी इस क्षेत्र में अपने नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान दे रहा है, जिसमें तेजी से विकसित हो रहे छोटे शहर भी शामिल हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इनोवेशन पर लगातार काम करता रहेगा ताकि संचालन और ज्यादा सहज हो सके।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन