The Bonus Market Update: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार; सेंसेक्स 774 अंक चढ़ा, निफ्टी 25300 के पार
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। वहीं पिछले दिन बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.84 अंक गिरकर 81,909.63 अंक पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 75.00 अंक गिरकर 25,157.50 अंक पर बंद हुआ था।
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान पर खुला। भू-राजनीतिक व्यापार तनाव में कमी के बाद वैश्विक भावना में सुधार होने और निवेशकों के मनोबल को बढ़ाने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सेवा और ऑटो शेयरों में बढ़त के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1 प्रतिशत की उछाल आई।
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 774.04 अंक या 0.94 प्रतिशत चढ़कर 82,683.67 पर पहुंच गया। वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 233.85 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 25,391.35 पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 91.50 पर कारोबार कर रहा था।
ये भी पढ़ें: बजट से उम्मीदें: टैरिफ संकट के बीच अर्थव्यवस्था की रफ्तार, निर्यात और रोजगार बढ़ाने वाला होगा बजट
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सन फार्मास्यूटिकल्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एटर्नल, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व लाभ कमाने वाली कंपनियों में शामिल थीं। दूसरी ओर, ICICI बैंक के शेयरों में मामूली गिरावट देखी जा रही है।
ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप की धमकी ने बाजारों पर डाला असर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'आवश्यकता पड़ने पर बलपूर्वक ग्रीनलैंड पर कब्जा करने' की अपनी धमकी वापस ले ली है। इसके बजाय, बुधवार को दावोस में उन्होंने कहा, 'हम ग्रीनलैंड पर भविष्य के समझौते के एक ढांचे पर पहुंच गए हैं।' इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अमेरिका द्वारा 'यूरोप पर टैरिफ लगाने से परहेज' करने के संदेश से अमेरिका-यूरोप व्यापार युद्ध का खतरा टल गया है, जो बाजारों को नीचे खींच रहा था।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि गुरुवार को बाजार में आने वाली राहत रैली महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि बाजार में लगभग 2 लाख शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट हैं और बाजार की संरचना शॉर्ट-कवरिंग के लिए उपयुक्त है।
उन्होंने आगे कहा कि नई श्रम संहिता की प्रतिबद्धताओं के लिए अधिक प्रावधान करने से कंपनियों की तीसरी तिमाही की लाभप्रदता प्रभावित हुई है। लेकिन बाजार इसे नजरअंदाज कर देगा क्योंकि यह एक बार की प्रतिबद्धता है।
एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक ऊपर कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक नीचे कारोबार कर रहे थे। बुधवार को रात भर के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 65.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत बढ़कर 65.33 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,787.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,520.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 82,000 के स्तर से नीचे फिसलते हुए, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.84 अंक गिरकर 81,909.63 पर बंद हुआ। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 75 अंक गिरकर 25,157.50 पर बंद हुआ।