Biz Updates: डॉ. रेड्डीज लैब का लाभ 14 फीसदी घटा; बैंक ऑफ इंडिया को 2,705 करोड़ का लाभ
डॉ. रेड्डीज लैब का लाभ 14 फीसदी घटा
अमेरिकी बाजार में कम बिक्री के चलते डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज को दिसंबर तिमाही में 1,210 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 14 फीसदी कम है। कंपनी ने बताया, राजस्व बढ़कर 8,727 करोड़ रुपये हो गया। तीसरी तिमाही में उत्तरी अमेरिका में इसका राजस्व 12 फीसदी कम होकर 29,64 करोड़ रुपये रहा। घरेलू बाजार में बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 1,603 करोड़ रुपये हो गई।
यूपीआई से भुगतान में एक और नया फीचर जुड़ गया है। आप एनपीसीआई भीम का उपयोग कर रहे हैं और इसके यूपीआई एप में बैलेंस 200 रुपये से कम होता है तो यह अपने आप रिचार्ज हो जाएगा। यूजर्स को यूपीआई लाइट ऑटो टॉप-अप चालू करना होगा जिससे रिचार्ज हो जाएगा।
राष्ट्रीय भुगतान निगम लि. (एनपीसीआई) के भीम एप की प्रबंध निदेशक ललिता नटराज ने कहा, हम लगातार भीम एप को नए टेक्नोलॉजी और फीचर के साथ ला रहे हैं। हाल में केनरा बैंक के साथ साझेदारी की है। 3-4 और सरकारी बैंकों के साथ बात हो रही है जो अप्रैल से जून के बीच पूरी होने की उम्मीद है। भीम एप ने 2025 में मजबूत वृद्धि दर्ज की है। मासिक लेनदेन जनवरी में 3.89 करोड़ से चार गुना बढ़कर दिसंबर में 16.5 करोड़ हो गया है। इसी तरह लेनदेन का मूल्य भी दिसंबर में बढ़कर 20,854 करोड़ रुपये तक हो गया।
उन्होंने कहा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे उत्तरी क्षेत्रों सहित प्रमुख बाजारों में जो वृद्धि हम देख रहे हैं, वह भीम पेमेंट्स एप के प्रदर्शन, सुरक्षा और कुल उपयोगकर्ता अनुभव पर बढ़ते भरोसे को दर्शाती है। एप के फीचर्स को सबकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
खराब सेवाओं पर 1.5 लाख मुआवजा दे एअर इंडिया : उपभोक्ता फोरम
दिल्ली उपभोक्ता फोरम ने 2023 में दिल्ली–न्यूयॉर्क फ्लाइट के दौरान खराब सुविधाओं का सामना करने वाले पिता-पुत्री को हुई मानसिक परेशानी के लिए एअर इंडिया को 1.5 लाख रुपये मुआवजा देने को कहा है। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने शैलेंद्र भटनागर और उनकी बेटी की शिकायत पर यह आदेश दिया। उपभोक्ता आयोग ने कहा कि भारी रकम लेने के बावजूद एअर इंडिया बुनियादी सुविधाएं देने में नाकाम रही।
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील न्यायाधिकरण एनसीएलएटी ने कर्ज में डूबे आईएलएंडएफएस के नए निदेशक मंडल में शामिल पेशेवर निदेशकों को बैंकों द्वारा इरादतन चूककर्ता घोषित किए जाने से दी गई संरक्षण अवधि को बढ़ा दिया है। दो सदस्यीय पीठ ने कहा, बैंक नए बोर्ड के पेशेवर निदेशकों के खिलाफ एनसीएलएटी से मंजूरी मिलने के बाद ही कार्रवाई करेंगे। सरकार ने 1 अक्तूबर, 2018 को बोर्ड की नियुक्ति की थी।
ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई बढ़ी
नई दिल्ली। कुछ खाद्य पदार्थों की कीमतों में मजबूती के चलते दिसंबर में कृषि और ग्रामीण श्रमिकों के लिए खुदरा महंगाई नवंबर की तुलना में 0.04 फीसदी और 0.11 फीसदी बढ़ गई। श्रम मंत्रालय ने बुधवार को कहा, खुदरा कीमतों में वृद्धि की दर नवंबर में क्रमशः (-)0.66 और (-)0.47 फीसदी नकारात्मक रही। दिसंबर में कृषि श्रमिकों के लिए खाद्य मुद्रास्फीति (-)1.80 फीसदी और ग्रामीण श्रमिकों के लिए शून्य से नीचे 1.73 फीसदी रही।
टाटा मोटर्स ने 17 ट्रकों को किया लॉन्च
टाटा मोटर्स ने 7 से 55 टन तक की क्षमता वाले 17 ट्रकों का अपना अगली पीढ़ी का पोर्टफोलियो लॉन्च किया है। यह सुरक्षा, लाभ और प्रगति में नए मानक स्थापित करता है। टाटा मोटर्स के एमडी-सीईओ गिरीश वाघ ने कहा, यह नई अजुरा सीरीज, अत्याधुनिक टाटा ट्रक्स ईवी रेंज और मशहूर प्राइमा, सिग्ना एवं अल्ट्रा प्लेटफॉर्म में महत्वपूर्ण अपग्रेड पेश करता है।
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के घाटे को कम करने के लिए लागत अनुरूप टैरिफ की अवधारणा को विद्युत संशोधन विधेयक में शामिल किया गया है। इस पर बजट सत्र में चर्चा और इसके पारित होने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा, डिस्कॉम बिजली आपूर्ति मूल्य श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण घटक हैं, जिसमें उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण शामिल हैं।
लाल ने कहा, डिस्कॉम बिजनेस टू कस्टमर (बीटूसी) सेवा देते हैं। इसलिए सेवा की गुणवत्ता और अन्य मुद्दों से संबंधित ग्राहकों की शिकायतें सबसे पहले उन्हीं तक पहुंचती हैं। हम डिस्कॉम के नुकसान को कम करने के लिए लागत अनुरूप टैरिफ का प्रावधान ला रहे हैं। इसमें बिजली आपूर्ति पर होने वाले सभी खर्चों को शामिल किया जाएगा। इससे डिस्कॉम का नुकसान कम होगा।
मियामी में शुरू हुई मुफ्त वाटर टैक्सी सेवा
दक्षिण फ्लोरिडा में समुद्र तट तक आने-जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अधिकारियों ने मंगलवार को मियामी और मियामी बीच के बीच मुफ्त वाटर टैक्सी सेवा शुरू की, जिससे यात्रियों को सड़क के बजाय समुद्री रास्ते से यात्रा करने का विकल्प मिलेगा। इस सेवा के तहत 40 फुट लंबी नावें चलाई जा रही हैं, जिनमें एक बार में करीब 55 यात्री सफर कर सकते हैं। ये नावें बिस्केन बे के पार लगभग 20 मिनट में यात्रियों को मियामी से मियामी बीच और मियामी बीच से मियामी पहुंचाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा न केवल समय बचाएगी, बल्कि यात्रा को भी अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाएगी।
भारत की बिजली क्षमता में बड़ी छलांग, पांच साल में 36% वृद्धि
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में भारत की बिजली उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस अवधि में देश की स्थापित बिजली क्षमता करीब 36 प्रतिशत बढ़ी है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र का रहा। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2025 भारत के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के लिए एक ऐतिहासिक साल साबित हुआ। इस दौरान भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में अब तक की सबसे बड़ी वार्षिक बढ़ोतरी दर्ज की। खास तौर पर सौर ऊर्जा क्षमता में तेज उछाल देखने को मिला, जिसने इस वृद्धि को गति दी। आरबीआई के अनुसार, सौर ऊर्जा में तेजी के पीछे मजबूत सरकारी नीतियां और निजी क्षेत्र की बढ़ती भागीदारी प्रमुख कारण रहे।