सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   The US President has changed his tune several times in a year, now mentioning PM Modi in Davos

Trump Modi Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक साल में कई बार बदले सुर? अब दावोस में भी PM मोदी का जिक्र किया

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Thu, 22 Jan 2026 11:38 AM IST
विज्ञापन
सार

दावोस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के साथ ‘अच्छे’ ट्रेड डील का भरोसा जताते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। हालांकि, भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ और रूसी तेल को लेकर मतभेदों के चलते समझौते को लेकर अनिश्चितता अब भी बनी हुई है। भारत को लेकर ट्रंप के बयान अक्सर बदलते रहते हैं आइए विस्तार से जानते हैं। 

The US President has changed his tune several times in a year, now mentioning PM Modi in Davos
भारत-अमेरिके के रिश्ते - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को भारत के साथ एक अच्छे व्यापार समझौते को लेकर भरोसा जताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर सराहना की। ट्रंप ने पीएम मोदी को शानदार नेता और अच्छा दोस्त बताया। 

Trending Videos


स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान अपने संबोधन के बाद मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुझे आपके प्रधानमंत्री के लिए बहुत सम्मान है। वह एक शानदार नेता हैं और मेरे मित्र हैं। हम एक अच्छा सौदा करने जा रहे हैं। दरअसल ट्रंप भारत को लेकर आए दिन अपने बयान बदलते रहते हैं, इसलिए इन नए बयान को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं जताई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं

हालांकि, इस सकारात्मक बयान के बावजूद भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। भारतीय निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% तक के टैरिफ को करीब पांच महीने हो चुके हैं। ये शुल्क भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर ट्रंप प्रशासन की ओर से जुर्माना करार दिए गए थे। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों देशों के बीच अंतिम व्यापार समझौता कब होगा।




ये भी पढ़ें: बजट से उम्मीदें: टैरिफ संकट के बीच अर्थव्यवस्था की रफ्तार, निर्यात और रोजगार बढ़ाने वाला होगा बजट

ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के बयान से तस्वीर और जटिल

टैरिफ लागू होने से पहले ही दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत शुरू हो चुकी थी। फरवरी में औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद मार्च-अप्रैल से व्यापार वार्ता ने औपचारिक रूप लिया, लेकिन बीते कुछ दिनों में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के बयानों ने तस्वीर को और जटिल कर दिया है।

अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने दावा किया कि भारत-अमेरिका संभावित ट्रेड डील इसलिए अटक गई क्योंकि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को फोन नहीं किया। इस दावे को भारत ने तुरंत खारिज कर दिया। वहीं, ट्रंप के एक अन्य सहयोगी ने यह कहकर चिंता बढ़ा दी कि राष्ट्रपति ने एक ऐसे बिल को हरी झंडी दी है, जिससे भारत पर टैरिफ 500% तक बढ़ाए जा सकते हैं।

इन बयानों के बीच उम्मीद की एक किरण तब दिखी, जब भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि अमेरिका भारत को एक महत्वपूर्ण साझेदार मानता है और व्यापार वार्ता अब भी जारी है।

इससे पहले इसी महीने एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने पीएम मोदी को अच्छा आदमी बताते हुए कहा था कि भारत उन्हें खुश करना चाहता था, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी कि अमेरिका बहुत तेजी से भारत पर टैरिफ बढ़ा सकता है।

भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम को लेकर अमेरिका का रुख 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस सैन्य कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा, जिसके बाद 10 मई को संघर्ष विराम की घोषणा हुई। इसे लेकर ट्रंप दावा करते आए हैं कि यह उनके हस्तक्षेप से यह संभव हुआ।

भारत ने इसे खारिज करते हुए कहा कि यह समझौता पाकिस्तान की ओर से डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के जरिए बातचीत के बाद हुआ। पहले पाकिस्तान ने भी इस दावे को अस्वीकार किया लेकिन बाद में अमेरिका की नजरों में अच्छा बने रहे के लिए उसने इसे स्वीकार कर लिया।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर ट्रंप का दावा

डब्ल्यूईएफ के 56वें वार्षिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की आर्थिक मजबूती पूरी दुनिया को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने अमेरिका को दुनिया का आर्थिक इंजन बताते हुए कहा कि व्हाइट हाउस में वापसी के एक साल के भीतर अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेज उछाल आया है, विकास बढ़ा है, निवेश और आय में इजाफा हुआ है और महंगाई पर काबू पाया गया है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed