सब्सक्राइब करें

Comedy Jokes: झगड़ते वक्त पत्नी का मन भटकाने का पति ने बताया ऐसा तरीका, पढ़कर छूट जाएगी आपकी हंसी

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Fri, 18 Apr 2025 02:14 PM IST
सार

Funny Jokes: जिंदगी में हंसना और हंसाना बहुत जरूरी होता है और इस लिहाज से जोक्स हमें गुदगुदाने में अहम भूमिका निभाते हैं। मजेदार जोक्स और चुटकुलों की खुराक से माहौल खुशनुमा हो जाता है और मूड भी ठीक हो जाता है।

विज्ञापन
Funny Jokes Husband Wife Jokes in Hindi Pati Patni Chutkule in Hindi
पति पत्नी जोक्स इन हिंदी - फोटो : freepik

Husband Wife Jokes: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हर दिन नियमित रूप से हंसना चाहिए। आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में कुछ हंसी-ठहाके के पल किसी दवाई से कम नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप लोटपोट कर देने वाले चुटकुले या जोक्स पढ़ लें तो आपकी आधी थकान यूं ही कम हो जाएगी। एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

loader



पप्पू (गप्पू से)- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
गप्पू- नहीं, तुम ही बताओ
पप्पू- सिर्फ इतना बोलो- 'सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या'
ये 100 फीसदी काम करता है......

Trending Videos
Funny Jokes Husband Wife Jokes in Hindi Pati Patni Chutkule in Hindi
फनी जोक्स - फोटो : freepik
आदमी- तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है?
लड़का- जी, बहुत दूर का रिश्ता है।
आदमी- फिर भी क्या रिश्ता है?
लड़का- जी, वह मेरा सगा भाई है
आदमी- तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो?
लड़का- क्योंकि इसके और मेरे बीच 7 भाई और हैं....
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny Jokes Husband Wife Jokes in Hindi Pati Patni Chutkule in Hindi
पति पत्नी जोक्स - फोटो : अमर उजाला
पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति- फिर तुमसे शादी हो गई, और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया…
Funny Jokes Husband Wife Jokes in Hindi Pati Patni Chutkule in Hindi
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
दामाद- अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली
दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
दामाद- पीता हूं,
पहले बीच में तो आने दो, अभी तो शुरूआत हुई है....
विज्ञापन
Funny Jokes Husband Wife Jokes in Hindi Pati Patni Chutkule in Hindi
Jokes in Hindi, Chutkule - फोटो : अमर उजाला
लड़की (पप्पू से)- आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं आप इसे?
पप्पू- ये टाइगर ही है, प्यार के चक्कर में पड़ कर इसकी शक्ल कुत्ते जैसी हो गई है
लड़की बेहोश....


मां- बेटा एग्जाम की सब तैयारी हो गई?
बेटा- हां मां, पेन, पेन्सिल, स्केल, इरेजर सब रख लिया,
बस पढ़ना बाकी है....
 

आज के मजेदार जोक्स: पंडित ने कंजूस आदमी को बताया मालामाल होने का उपाय, पढ़कर बन जाएगा आपका दिन

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed