सब्सक्राइब करें

Funny Chutkule: महिला- मैं कितनी सुंदर हूं, बाबा का जवाब पढ़कर पेट पकड़कर हंसने लगेंगे आप

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Mon, 27 Oct 2025 02:55 PM IST
सार

Hindi Jokes: अच्छे खानपान और अच्छी हवा के साथ इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है, हंसी इंसान को स्वस्थ रखने में बड़ी भूमिका निभाती है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता भी दूर होती है। 

विज्ञापन
Funny Jokes Pandit Woman Chutkule In Hindi Baba Mahila Comedy Jokes Jija Sali New Jokes
मजेदार जोक्स - फोटो : Freepik

Today Funny Jokes: हंसने से इंसान प्रसन्न रहता है और मन में अच्छे-अच्छे ख्याल आते हैं। सेहतमंद रहने के लिए हमें मानसिक तनाव से मुक्त रहना चाहिए। मानसिक तनाव से बचाने में हंसी हमारी काफी मदद करती है। इसलिए हम सभी को हर दिन हंसना चाहिए। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes) और चुटकुले (Chutkule) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे।



एक महिला साधु के पास गई और बोली- 
बाबा आपने एक प्रवचन में कहा था कि अहंकार करना
सबसे बड़ा पाप है, पर जब मैं शीशा देखती हूं तो सोचती हूं 
कि मैं कितनी सुंदर हूं, तो मुझे बहुत अहंकार हो जाता है
मैं क्या करू? 
साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी होना
कोई पाप नहीं, वो तो भोलापन है......

Funny Jokes Pandit Woman Chutkule In Hindi Baba Mahila Comedy Jokes Jija Sali New Jokes
जोक्स - फोटो : अमर उजाला
टीचर- पप्पू तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
पप्पू- मैम मैं बड़ा होकर सीए बनूंगा, फिर सभी महानगरों में 
मेरा बिजनेस चलेगा, 10 नौकर मेरे आसपास रहेंगे, 
मेरे पास सबसे महंगी कारें होगी
टीचर- बस पप्पू बस, इतना लंबा जवाब देने की जरुरत नहीं थी
सिर्फ एक लाइन में जवाब देना था, अच्छा पिंकी अब तुम बताओ
तुम बड़ी होकर क्या बनोगी?
पिंकी- संजू की पत्नी....
विज्ञापन
विज्ञापन
Funny Jokes Pandit Woman Chutkule In Hindi Baba Mahila Comedy Jokes Jija Sali New Jokes
वायरल चुटकुले - फोटो : Freepik
डिप्रेशन के मरीज से बात करता हुआ डॉक्टर 
डॉक्टर- क्या तकलीफ है?
मरीज- सर मेरे दिमाग में बहुत उल्टे-पुलटे विचार आते हैं
डॉक्टर- कैसे विचार आते हैं?
मरीज- जैसे जब मैं यहां आया तो आपके ओपीडी में एक पेशेंट नहीं था,
तो मैं सोचने लगा कि आपके पास कोई पेशेंट नहीं है, कमाई कैसे होगी आपकी?
घर कैसे चलेगा आपका, इतना पैसा डाला पढ़ाई में, अब क्या करेंगे?
हॉस्पिटल बनाने में भी बहुत पैसा लगाया होगा, अब लोन कैसे चुकाएंगे?
ऐसे कुछ भी विचार आते रहते हैं
मरीज से बात करने के बाद अब डॉक्टर डिप्रेशन में है.....


आज के मजेदार जोक्स: जब प्राइमरी स्कूल में सोते हुए कलेक्टर साहब ने पकड़ी टीचर, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Funny Jokes Pandit Woman Chutkule In Hindi Baba Mahila Comedy Jokes Jija Sali New Jokes
मजेदार चुटकुले - फोटो : freepik
पति को काफी हिचकी आ रही थी
पत्नी ने पति की तरफ घूर कर देखा और बोली-
मैं तो यहां हूं फिर बाहर कौन मरी जा रही है,
तुम्हारे लिए.... 


पति कमरे में बैठा शराब पी रहा था
यह देखकर पत्नी गुस्से से तमतमा कर बोली-
आपने तो कहा था कि बिना किसी वजह के बिना 
शराब को हाथ भी नहीं लगाएंगे, फिर ये सब क्या है?
पति- वजह है पगली वजह है
पत्नी- क्या
पति- दीवाली पर बच्चों को राकेट चलाने के लिए 
खाली बोतल चाहिए न......
विज्ञापन
Funny Jokes Pandit Woman Chutkule In Hindi Baba Mahila Comedy Jokes Jija Sali New Jokes
फनी जोक्स - फोटो : freepik
ग्राहक (बच्चे से)- ये रसगुल्ले की दुकान तो तुम्हारे पापा की ही है
बच्चा- हां
ग्राहक- बहुत मन करता है, लेकिन पापा गिन कर रखते हैं
इसलिए बस चूस के वापस रख देता हूं.....


(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed