हंसना हम सभी के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इसलिए हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। हंसने से मानिसक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। अगर आपके पास हंसने का समय नहीं है, तो आप कम से कम दिन में एक बार जरूर हंसे। अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम हर दिन आपके लिए मजेदार जोक्स लेकर आते हैं। आज भी कुछ नए और चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला....
Funny Jokes: पति के जन्मदिन पर पत्नी बोली- क्या गिफ्ट दूं? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
            
            
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पति के जन्मदिन पर पत्नी बोली- क्या गिफ्ट दूं? 
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पति- तुम मुझे इज्ज़त दो, कहना मानो... यही काफी है। 
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पत्नी- नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।
            मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है...?
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पप्पू- हां सर, किया है...! 
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        मास्टर जी- कौन सा...?
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पप्पू- एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया...!
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        जल्दी पहुंच गए...!
            
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        संता ने एक राह चलती अजनबी लड़की से कहा- आपने पहचाना मुझे...?
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        लड़की- नहीं, आप कौन हो...?
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        संता- मैं वही हूं, जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था...!
            
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पोस्टमैन ने डोरबेल बजाई...!
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पिंटू मुंह में सिगरेट और हाथ में बीयर की बोतल लेकर बाहर आया...!
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पोस्टमैन- बेटा, पापा घर में हैं...?
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        पिंटू- आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे...!