हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
संता – ये है वो लड़की जिससे मेरी शादी होने वाली है
बंता – अरे इसे तो मैं जानता हूँ
संता – कमीने तू इसे कैसे जानता है ?
बंता – ये और मैं एक साथ सोते हुए पकडे गए थे
संता – क्या ?? कब ?
बंता –
.
.
.
.
अरे गणित की कक्षा में
ये मेरी क्लास में पढ़ती थी
मेहमान: दोनों ले आओ...
संता: प्रीतो.. एक गिलास फ्रीजर से और दूसरा गिलास गीजर से पानी ले आओ...
मोनू– ये क्या है?
सोनू– लव लेटर है।
मोनू– मगर ये तो खाली है।
सोनू– आज कल बोलचाल बंद है।
राजू रोमांटिक होते हुए बोला- जरा मुझे भी टेस्ट कराओ...
पत्नी ने एक बादाम उसके हाथ में रख दिया और बाकि खुद खाने लगी।
राजू- बस एक ही?
पत्नी ने झल्लाकर कहा- हां, बाकि सबका टेस्ट भी ऐसा ही है...