सब्सक्राइब करें

Best Jokes: बॉस की बात सुनकर उड़े रोहन के होश, इन मजेदार चुटकुलों को पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे बेहाल

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: सोनिया चौहान Updated Wed, 07 May 2025 10:12 AM IST
सार

Chutkule In Hindi: हंसने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। हंसने के लिए किसी खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए, उसके लिए आप कभी भी समय निकालकर हंस सकते हैं।

विज्ञापन
Hindi Funny Jokes Boss Employee Jokes Viral Pati Patni Chutkule in Hindi Jokes For Whatsapp
1 of 5
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
loader
Funny Jokes: हंसने से इंसान का मन प्रसन्न रहता है। इसके साथ ही वह दिल की कई बीमारियों से बचा रहता है। यही वजह है कि लोगों को नियमित रूप से हर दिन हंसने की सलाह दी जाती है। अगर आपको लगता है कि आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं तो, आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।


रोहन- सर मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा
बॉस- क्यों?
रोहन- आपकी नौकरी से घर का गुजारा नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं
बॉस (भावुक होकर)- कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना,
मैं भी रात को पावभाजी का ठेला लगाता हूं
बॉस की बात सुनकर रोहन के होश उड़ गए.....


कपिल (सुरेश से)- यार मेरा बॉस सबको परेशान करता था
तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में
चुपके से एक चॉकलेट और एक पर्ची डाल दी
पर्ची में लिखा था- जानू तुम ही खाना
उस पागल औरत को मत देना.....
Trending Videos
Hindi Funny Jokes Boss Employee Jokes Viral Pati Patni Chutkule in Hindi Jokes For Whatsapp
2 of 5
वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik
मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए
डॉक्टर-एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो,
कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल  गए तो....
विज्ञापन
Hindi Funny Jokes Boss Employee Jokes Viral Pati Patni Chutkule in Hindi Jokes For Whatsapp
3 of 5
मजेदार जोक्स - फोटो : freepik
पुलिस (चोर से)- तुम एक ही दुकान में तीन बार चोरी करने क्यों गए?
चोर- सर, चोरी तो मैंने पहली बार में ही अपनी पत्नी के लिए ड्रेस, चुराकर कर ली थी
बाकी दो बार तो मुझे सिर्फ उसे बदलने के लिए जाना पड़ा...
Hindi Funny Jokes Boss Employee Jokes Viral Pati Patni Chutkule in Hindi Jokes For Whatsapp
4 of 5
फनी जोक्स - फोटो : freepik
चिंटू उदास बैठा था
मिंटू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है?
चिंटू- क्या बताऊं यार,
किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया......


एक बार राजू ट्रेन में सफर कर रहा था
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया
आदमी (गुस्से में)- हां, मेरे सिर पर आकर बैठा जा
राजू- नहीं अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.....
विज्ञापन
Hindi Funny Jokes Boss Employee Jokes Viral Pati Patni Chutkule in Hindi Jokes For Whatsapp
5 of 5
जोक्स इन हिंदी - फोटो : freepik
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए
पत्नी अलमारी में कुछ ढूंढ रही होती है
पति- क्या ढूंढ रही हो?
पत्नी- हमारा पेटीकोट...
 

Funny Jokes: लड़की- मुझसे शादी करोगे, लड़के का जवाब पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed