Jokes in Hindi: हंसने से हम अपने सभी दुख दर्द भूल जाते हैं और प्रसन्न रहते हैं। खुश रहना शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। हंसने के एक नहीं कई फायदे होते हैं। इससे हम मानसिक तनाव और उससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। अगर आपको सेहतमंद रहना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
Jokes in Hindi: लड़की से भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो, फिर जो हुआ जानकर लगाएंगे ठहाके
Jokes in Hindi: हंसने से मानसिक तनाव कह होता है और आपकी सहेत अच्छी रहती है। हंसने के एक नहीं कई फायदे हैं। हंसने से आप कई गंभीर बीमारियों से भी बचे रहते हैं।
भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो
लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ कर दो
भिखारी- कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो, बाबा दुआ भी करेगा और साथ में मैसेज भी
Hindi Jokes: साली का सवाल सुनकर जीजाजी हो गए बेहाल, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले
टीचर- तुम पढ़ाई में बहुत कमजोर हो बेटे
मैं तुम्हारी उम्र में मैथ्स के कठिन से कठिन सवाल हल कर लेता था
चिंटू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर
शिक्षक ने जूता खोलकर दे दनादन
इतिहास के टीचर ने पिंटू से पूछा- अकबर का जन्म कब हुआ था?
पिंटू- सर मैं तो स्कूल पढ़ने आता हूं, डिलिवरी थोड़ी कराता हूं
पिंटू का जवाब सुनकर टीचर के होश उड़ गए.....
Viral Jokes: देवर ने भाभी से पूछ लिया मजेदार सवाल, पढ़िए मजेदार चुटकुले
मालकिन- अरे यार आज तुमने रोटी में ज्यादा घी लगा दिया
नौकरानी- गलती हो गई मैडम,
लगता है, गलती से मैंने आपको अपनी रोटी दे दी
नौकरानी का जवाब सुनकर मालकिन का पारा हाई
(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)