यूपी के सोनभद्र स्थित मुर्धवा मोड़ के पास सोमवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार में आ रही सीओ पिपरी की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। वाहन की चपेट में आने से पैदल जा रही अस्पताली देवी (55) की मौत हो गई। इस हादसे में सीओ पिपरी हर्ष पाण्डेय, गनर और चालक घायल हुए। उन्हें हिंडालको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख सीओ को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
UP में हादसा: पति को खाना देने जा रही पत्नी को पुलिस की गाड़ी ने उड़ाया, महिला की मौत; CO समेत तीन घायल, Video
संवाद न्यूज़ एजेंसी, रेणुकूट
Published by: विकास कुमार
Updated Mon, 26 Jan 2026 05:59 PM IST
सार
खाड़पाथर निवासी 55 वर्षीय अस्पताली देवी पत्नी कमलेश सिंह सोमवार दोपहर अपने पति व बच्चों के लिए खाना लेकर मुर्धवा मोड़ की ओर जा रही थीं। उनके पति का वहां होटल है। महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थीं।
विज्ञापन
