सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sunrisers Eastern Cape Lift SA20 Title Kavya Marans Celebration goes viral

SA20 Final: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता तीसरा खिताब, काव्या मारन का रिएक्शन हुआ वायरल; देखें वीडियो

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 26 Jan 2026 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एसए20 के फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर चार साल में तीसरा खिताब जीता। ट्रिस्टन स्टब्स और मैथ्यू ब्रीत्जके की शानदार साझेदारी के बाद जीत का जश्न मनाती काव्या मारन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Sunrisers Eastern Cape Lift SA20 Title Kavya Marans Celebration goes viral
काव्या मारन - फोटो : IPL/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एसए20 2025-26 सीजन का समापन रविवार को केपटाउन में हुआ, जहां सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह ईस्टर्न केप का चार साल में तीसरा एसए20 खिताब है, जिससे उसने टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम होने की अपनी पहचान और मजबूत कर ली।
Trending Videos

काव्या मारन का रिएक्शन हुआ वायरल
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम 8.4 ओवर में 48/4 के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 63) और मैथ्यू ब्रीत्जके (नाबाद 68) ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 114 रनों की साझेदारी कर टीम को चार गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दिला दी। आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे। स्टब्स ने ब्राइस पार्सन्स की गेंदों पर दो बड़े छक्के जड़कर मुकाबला खत्म किया। जैसे ही विजयी रन बने, सनराइजर्स की सह-मालकिन काव्या मारन अपनी सीट से उठकर खुशी से झूम उठीं। वायरल वीडियो में उन्हें टीम के ऐतिहासिक तीसरे खिताब का इशारा करते हुए ‘तीन’ का संकेत देते देखा गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

मैच के बाद स्टब्स ने क्या कहा?
इससे पहले, प्रिटोरिया कैपिटल्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 158/7 तक पहुंचाया। हालांकि, पारी के अंतिम ओवरों में विकेट गिरने और रन गति थमने से प्रिटोरिया बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। मैच के बाद स्टब्स ने कहा, 'बहुत खुश हूं, शब्दों में बयान नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता हमने कैसे कर दिखाया। मैं और मैटी शांत थे, लेकिन अंदर से घबराहट भी थी। हम जानते हैं कि साथ में अच्छा खेलते हैं। दबाव में अजीब चीजें हो जाती हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed