{"_id":"6977637f43f6a593aa05d818","slug":"pakistan-t20-world-cup-2026-ind-vs-pak-match-pcb-mohsin-naqvi-statement-news-in-hindi-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC 2026: बैठकों का दौर जारी, फिर भी नहीं कोई नतीजा; पाकिस्तान कब लेगा टी20 विश्व कप पर अंतिम फैसला?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC 2026: बैठकों का दौर जारी, फिर भी नहीं कोई नतीजा; पाकिस्तान कब लेगा टी20 विश्व कप पर अंतिम फैसला?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 26 Jan 2026 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार
पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद बताया कि आगामी विश्व कप में खेलने के फैसले पर पाकिस्तान शुक्रवार या अगले सोमवार तक फैसला ले सकता है।
जय शाह-मोहसिन नकवी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत से पहले विवादों का दौर जारी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की हठ ने उन्हें पहले ही वैश्विक टूर्नामेंट में खेलने से वंचित कर दिया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी ड्रामेबाजी पर उतर आया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद बताया कि आगामी विश्व कप में खेलने के फैसले पर पाकिस्तान शुक्रवार या अगले सोमवार तक फैसला ले सकता है।
Trending Videos
भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : PTI
टी20 विश्व कप पर पाकिस्तान कब लेगा फैसला?
पीटीआई के मुताबिक, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से इस्लामाबाद में मुलाकात की और उनसे टी20 विश्व कप पर चर्चा की। इसके बाद नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'उन्होंने (पीएम शहबाज) निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों पर विचार करते हुए इसे हल करें। इस बात पर सहमति बनी कि अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।'
पाकिस्तान कर सकता है भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले का बहिष्कार
सूत्रों के अनुसार, शहबाज शरीफ ने नकवी से कहा कि पाकिस्तान को बांग्लादेश को हर संभव मदद देनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को कई संभावित स्थितियों के बारे में बताया गया, जिसमें पाकिस्तान का विश्व कप के लिए अपनी टीम न भेजना, या टूर्नामेंट में हिस्सा लेना लेकिन 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले हाई-प्रोफाइल मैच का बहिष्कार करना शामिल था, अगर इस कदम से बांग्लादेश क्रिकेट को किसी भी तरह से मदद मिलती है।
पीटीआई के मुताबिक, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से इस्लामाबाद में मुलाकात की और उनसे टी20 विश्व कप पर चर्चा की। इसके बाद नकवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'उन्होंने (पीएम शहबाज) निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों पर विचार करते हुए इसे हल करें। इस बात पर सहमति बनी कि अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा।'
पाकिस्तान कर सकता है भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले का बहिष्कार
सूत्रों के अनुसार, शहबाज शरीफ ने नकवी से कहा कि पाकिस्तान को बांग्लादेश को हर संभव मदद देनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को कई संभावित स्थितियों के बारे में बताया गया, जिसमें पाकिस्तान का विश्व कप के लिए अपनी टीम न भेजना, या टूर्नामेंट में हिस्सा लेना लेकिन 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले हाई-प्रोफाइल मैच का बहिष्कार करना शामिल था, अगर इस कदम से बांग्लादेश क्रिकेट को किसी भी तरह से मदद मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जय शाह और मोहसिन नकवी
- फोटो : Twitter
बांग्लादेश पर आईसीसी के फैसले को पाकिस्तान ने बताया 'गलत'
यह बैठक नकवी के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने टी20 विश्व कप में खेलने या नहीं खेलने पर चर्चा की थी। दरअसल, बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उसे 24 घंटे में फैसला लेने का समय दिया था। इसके बाद बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टी20 विश्व कप में खेलने से इनकार कर दिया। आईसीसी ने भी उनके फैसले को स्वीकार किया और स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी का हिस्सा बना दिया।
यह बैठक नकवी के उस बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने टी20 विश्व कप में खेलने या नहीं खेलने पर चर्चा की थी। दरअसल, बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उसे 24 घंटे में फैसला लेने का समय दिया था। इसके बाद बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल और अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टी20 विश्व कप में खेलने से इनकार कर दिया। आईसीसी ने भी उनके फैसले को स्वीकार किया और स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी का हिस्सा बना दिया।
मोहसिन नकवी-शहबाज शरीफ
- फोटो : ANI
पीएम से मुलाकात के बाद लिया जाएगा फैसला: नकवी
बांग्लादेश पर लिए गए फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाय-तौबा मचाना शुरू कर दिया। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एक तरफ आईसीसी पर बांग्लादेश मामले में पक्षपात का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान भी आगामी विश्व कप से बाहर हो सकता है। उन्होंने कहा, 'विश्व कप में हिस्सा लेने के बारे में हमारा रुख वही होगा जो पाकिस्तान सरकार हमें बताएगी। प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान में नहीं हैं। जब वह वापस आएंगे, तो मैं आपको हमारा आखिरी फैसला बता पाऊंगा। यह सरकार का फैसला है। हम उनकी बात मानते हैं, आईसीसी की नहीं।'
नकवी ने आगे कहा, 'अगर पाकिस्तान की सरकार कहती है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो हो सकता है कि आईसीसी (स्कॉटलैंड के बाद) 22वीं टीम ले आए। यह सरकार पर निर्भर करता है।' बता दें कि, पाकिस्तान को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार टीम 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी।
बांग्लादेश पर लिए गए फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाय-तौबा मचाना शुरू कर दिया। पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को एक तरफ आईसीसी पर बांग्लादेश मामले में पक्षपात का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ यह भी संकेत दिया कि पाकिस्तान भी आगामी विश्व कप से बाहर हो सकता है। उन्होंने कहा, 'विश्व कप में हिस्सा लेने के बारे में हमारा रुख वही होगा जो पाकिस्तान सरकार हमें बताएगी। प्रधानमंत्री अभी पाकिस्तान में नहीं हैं। जब वह वापस आएंगे, तो मैं आपको हमारा आखिरी फैसला बता पाऊंगा। यह सरकार का फैसला है। हम उनकी बात मानते हैं, आईसीसी की नहीं।'
नकवी ने आगे कहा, 'अगर पाकिस्तान की सरकार कहती है कि हमें नहीं खेलना चाहिए, तो हो सकता है कि आईसीसी (स्कॉटलैंड के बाद) 22वीं टीम ले आए। यह सरकार पर निर्भर करता है।' बता दें कि, पाकिस्तान को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार टीम 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी।
पाकिस्तान टीम
- फोटो : ICC
पाकिस्तान ने घोषित की टीम
विवाद के बीच पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलने उतरेगा। पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल है जिसमें गत चैंपियन भारत, नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया मौजूद हैं।
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
विवाद के बीच पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में सलमान अली आगा की कप्तानी में खेलने उतरेगा। पाकिस्तान ग्रुप ए में शामिल है जिसमें गत चैंपियन भारत, नीदरलैंड, अमेरिका और नामीबिया मौजूद हैं।
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।