सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Former India captain Kris Srikkanth jokingly urged Pakistan to skip T20 World Cup to avoid the embarrassment

IND vs PAK: 'भारत बुरी तरह हरा देगा', इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान को चेताया; विश्वकप से पहले दी सलाह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 26 Jan 2026 01:45 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत ने भारतीय टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के मजे लिए हैं। उन्होंने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि भारत पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगा और अगर पाकिस्तान को इस शर्मिंदगी से बचना है तो वह टूर्नामेंट में हिस्सा ही ना ले।

Former India captain Kris Srikkanth jokingly urged Pakistan to skip T20 World Cup to avoid the embarrassment
सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव - फोटो : ANI/BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में 15 फरवरी को मुकाबला होना है। विश्व कप अभी शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश का समर्थन करते हुए अप्रत्याशित रूप से टूर्नामेंट का बहिष्कार करने की धमकी दी थी और अब इसे लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत ने पड़ोसी देश के मजे लिए हैं। 
Trending Videos


श्रीकांत ने कहा कि दुनिया भर की टीमें टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव की टीम का सामना करने से डरेंगी। श्रीकांत ने मजाक में पाकिस्तान को टूर्नामेंट में भाग न लेने की सलाह भी दे डाली। उन्होंने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी की हालिया धमकी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश को इस प्रतिष्ठित आयोजन से बाहर करने के समर्थन में बहिष्कार की बात कही थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

दमदार फॉर्म में चल रहा है भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह टी20 विश्व कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज है। रविवार को गुवाहाटी में खेले गए तीसरे मैच में भारत ने 154 रनों के लक्ष्य को मात्र 10 ओवरों में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 57 रन बनाए। इससे पहले भारत ने दूसरे टी20 मैच में 209 रनों का लक्ष्य 15.2 ओवर में ही पूरा कर लिया था। 

श्रीकांत ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, पिछले मैच में भारत ने 15 ओवर में 209 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 150 रन बनाए। इसे देखकर कई टीमें कह सकती हैं कि नहीं, हम नहीं आ रहे। आप कप अपने पास रख सकते हैं। अरे पाकिस्तान, मत आना। तुम्हारा आदमी मोहसिन नकवी यही कह रहा है कि मत आना। तुम्हारी बुरी तरह पिटाई होगी। कोलंबो में लगा छक्का मद्रास में जाकर गिरेगा। सावधान रहो। सबसे अच्छा विकल्प है दूर रहना। कोई बहाना ढूंढो और मत आना। ये लड़के पाकिस्तान को बुरी तरह पीटेंगे। इससे दुनिया की हर क्रिकेट टीम को एक संकेत मिलेगा। टी20 क्रिकेट में इस तरह की बल्लेबाजी मैंने पहले कभी नहीं देखी।

पाकिस्तान करेगा विश्व कप का बहिष्कार?
  • बांग्लादेश मामले पर पाकिस्तान बेवजह बीच में कूद पड़ा है और उसने आईसीसी के खिलाफ मोर्चा खोला है।
  • दरअसल, आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग खारिज करते हुए उसे विश्व कप से बाहर कर दिया था और बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया था।
  • पाकिस्तान को ये बात अच्छी नहीं लगी और पीसीबी प्रमुख नकवी ने आईसीसी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था।
  • नकवी ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान टीम का विश्व कप में खेलना प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निर्देश पर तय करेगा।
  • एक तरह से नकवी ने टी20 विश्व कप का बहिष्कार करने की धमकी दी थी, लेकिन अपनी बात से पलटते हुए टीम का एलान कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed