सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Why Yashasvi Jaiswal Was Not Picked For Mumbai’s Ranji Trophy Clash Vs Delhi know reason behind this

Ranji Trophy: मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम में क्यों नहीं चुने गए यशस्वी जायसवाल? दिल्ली के खिलाफ होना है मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 26 Jan 2026 08:39 AM IST
विज्ञापन
सार

यशस्वी जायसवाल को दिल्ली के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए मुंबई टीम में नहीं चुना गया है। मुंबई क्रिकेट संघ ने इसके पीछे का कारण बताया है।

Why Yashasvi Jaiswal Was Not Picked For Mumbai’s Ranji Trophy Clash Vs Delhi know reason behind this
यशस्वी जायसवाल - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दिल्ली के खिलाफ मुंबई के आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। यशस्वी को इसलिए बाहर रखा गया क्योंकि वह चुन-चुनकर मुकाबले खेल रहे हैं और टीम चुनने के लिए होने वाली बैठक से पहले अक्सर कोई जवाब नहीं दे रहे थे। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से इसकी जानकारी दी है।
Trending Videos

भारतीय टीम का भी हिस्सा नहीं हैं यशस्वी
यशस्वी उस भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं जो अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज खेल रही है और न ही वह अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में नहीं खेलने की स्थिति में घरेलू क्रिकेट में खेलने का सख्त निर्देश दिया है, लेकिन एमसीए के सीनियर अधिकारी ने बताया कि यशस्वी ने कुछ ग्रुप चरण के मैचों के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में जानने के लिए उनके संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया।

एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, यह सच है कि यशस्वी पिछले मैच (हैदराबाद के खिलाफ) के चयन से पहले भी नॉन-रिस्पॉन्सिव थे और ऐसा साफ लगता है कि वह चुन-चुनकर मैच खेल रहे हैं। हमने पिछले मैच और आने वाले मैच के लिए टीम चुनने से पहले उनसे संपर्क किया था, लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए, उन्हें दिल्ली के खिलाफ घरेलू मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिद्धेश लाड करेंगे अगुआई
यशस्वी ने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में सिर्फ एक मैच खेला जिसमें उन्होंने जयपुर में राजस्थान के खिलाफ ड्रॉ हुए मैच में 67 और 156 रन बनाए। हालांकि इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सफेद गेंद के टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20) और विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर) में तीन-तीन मैच खेले। शार्दुल ठाकुर चोट के कारण बाहर हैं इसलिए सिद्धेश लाड मुंबई की कप्तानी करते रहेंगे। मुंबई और दिल्ली के बीच मैच 29 जनवरी से बीकेसी मैदान में शुरू होगा।

वानखेड़े स्टेडियम सात फरवरी को भारत और अमेरिका के बीच टी20 विश्व कप के पहले मैच की मेजबानी करने वाला है जिसके कारण स्थल में बदलाव करना पड़ा। मुंबई छह मैचों में चार जीत और दो ड्रॉ के साथ एलीट ग्रुप डी अंक तालिका में शीर्ष पर है।

मुंबई की टीम:
सिद्धेश लाड (कप्तान), मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, साईराज पाटिल, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, ओंकार तरमाले, सिल्वेस्टर डिसूजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed