सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Captain Suryakumar Yadav wants to continue play aggressive cricket after heroic knock against New Zealand

IND vs NZ: इसी तरह आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, अपनी बल्लेबाजी को लेकर कही ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 26 Jan 2026 09:16 AM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव शानदार लय में लौट आए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। अगले महीने टी20 विश्व कप होना है और उससे पहले सूर्यकुमार का इस लय में रहना टीम के लिए जरूरी है।

Captain Suryakumar Yadav wants to continue play aggressive cricket after heroic knock against New Zealand
सूर्यकुमार और ईशान - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के बाद कहा कि वे इसी तरह का आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंद में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक और आक्रामक पचासा लगाकर शानदार फॉर्म जारी रखी जिससे भारत ने 10 ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया।
Trending Videos

भारत ने महज 10 ओवर में जीता मैच 
भारत ने 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर-हिटिंग से मैच एकतरफा बना दिया जिसमें अभिषेक ने 20 गेंद में सात चौके और पांच छक्के से नाबाद 68 रन जबकि सूर्यकुमार ने 26 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से नाबाद 57 रन बनाए। भारतीय टीम ने महज 10 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। स्पिनर रवि बिश्नोई (दो विकेट) ने अनुभवी जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) और हार्दिक पांड्या (दो विकेट) के साथ मिलकर शानदार गेंदबाजी करते हुए वापसी की जिससे भारतीय टीम ने अनुशासित गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन के कम स्कोर पर रोक दिया था।

सूर्यकुमार ने कहा, हम इसी तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमें पता है कि 20 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कैसे बल्लेबाजी करनी है। शीर्ष दो-तीन बल्लेबाजों ने मेरा काम आसान कर दिया। बिश्नोई की योजना स्पष्ट है। उसे अपनी ताकत पता है। उसे पता है कि कब कैसी गेंदबाजी करनी है। वरुण चक्रवर्ती को अच्छा आराम मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

टीम के लिए योगदान देकर खुश हैं बुमराह
मैन ऑफ द मैच रहे जसप्रीत बुमराह ने कहा, टीम के लिए जीत में योगदान करके खुश हूं। अगर मुझे नई गेंद दी जाती या अंतिम ओवर में गेंदबाजी दी जाती है, उसी के अनुसार गेंदबाजी करता हूं। टीम मुझसे जो चाहती है, वो करके मैं खुश हूं। 

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा, हमारे लिए काफी मुश्किल था। स्कोरबोर्ड पर हमारे पास अधिक रन नहीं थे। यह एक अच्छा विकेट था और आउटफील्ड काफी तेज थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की और हमें पावरप्ले में दबाव में डाला। यह 180-190 रन वाला विकेट था। हम विश्व कप के लिए तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं। हम खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने का प्रयास कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed