सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: New Zealand batter Mark Chapman praises Indian batter Abhishek Sharma hitting power

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी का कायल हुआ न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज, सीख लेने की बताई जरूरत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 26 Jan 2026 03:38 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अब विरोधी टीम के खिलाड़ी भी उनके मुरीद हो गए हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चापमैन ने अभिषेक की जमकर सराहना की है।

IND vs NZ: New Zealand batter Mark Chapman praises Indian batter Abhishek Sharma hitting power
अभिषेक शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चापमैन का मानना है कि अभिषेक शर्मा की छक्के जड़ने की अद्भुत क्षमता महज अति आक्रामकता नहीं बल्कि खेल की गहरी समझ और शानदार रणनीति का परिणाम है तथा उनकी टीम अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस भारतीय सलामी बल्लेबाज से कुछ सीख लेने की कोशिश करेगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज अभिषेक ने तीसरे मैच में 20 गेंद पर 68 रन बनाए। उन्होंने पांच छक्के लगाए और इस बीच केवल 14 गेंद पर अर्धशतक जमाया। भारत ने केवल 10 ओवरों में 154 रन का लक्ष्य हासिल करके पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
Trending Videos

शानदार फॉर्म में हैं अभिषेक
अभिषेक ने पहले मैच में 35 गेंदों में 84 रन की पारी खेली जिसमें आठ छक्के शामिल थे। चापमैन ने कहा, सच कहूं तो उनकी बल्लेबाजी दमदार और विस्फोटक है। मैंने उन्हें ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा है लेकिन छक्के मारने की उनकी क्षमता बेजोड़ है। जिस तरह से वह खेलते हैं, उससे लगता है कि वह अपनी बल्लेबाजी को लेकर काफी मंथन करते हैं। वह इस समय बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। टी20 क्रिकेट की यही खासियत है। जब कोई खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहा होता है तो उसे रोकना मुश्किल हो जाता है। हमें अपने खेल की समीक्षा करनी होगी। हमें खेल के तीनों विभाग में सुधार करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

चापमैन बोले- विश्व कप की तैयारी आदर्श
न्यूजीलैंड भले ही सीरीज हार गया है लेकिन चापमैन का मानना है कि यह उनकी टीम के लिए टी20 विश्व कप की आदर्श तैयारी है। उन्होंने कहा, हमें बड़े स्कोर बनाने पर ध्यान देना होगा। पिचें वाकई अच्छी हैं, लेकिन हम इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि भारत में हर पिच बेहतरीन नहीं होती। कई बार गेंद टर्न होगी। इसलिए हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा। हमारे दृष्टिकोण से विश्व कप की तैयारी के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीमों में से एक का सामना करने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। जिस तरह से वे खेल रहे हैं, उसे देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इसलिए उम्मीद है कि हम उनसे कुछ सीख लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed