सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India batter Tilak Varma will not be available for the final two T20Is against New Zealand BCCI confirms

IND vs NZ: तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो T20 से भी बाहर, विश्वकप से पहले होंगे फिट? BCCI ने दिया अपडेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 26 Jan 2026 02:26 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं है और इससे पहले ही भारत को झटका लगा है। तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले दो टी20 मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनके इस वैश्विक टूर्नामेंट से पहले फिट होने पर संशय पैदा हो गया है।

India batter Tilak Varma will not be available for the final two T20Is against New Zealand BCCI confirms
तिलक वर्मा - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के शेष दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। तिलक चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने बताया कि तिलक की जगह श्रेयस अय्यर टीम में बने रहेंगे।
Trending Videos

तिलक की सेहत पर दिया अपडेट
बीसीसीआई ने तिलक वर्मा की सेहत पर अपडेट देते हुए कहा है कि उन्होंने शारीरिक ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता होगी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीसीआई ने बताया कि जैसे ही तिलक पूरी तरह मैच फिटनेस हासिल कर लेंगे वो तीन फरवरी को विश्व कप में भारत के अभ्यास मैच से पहले मुंबई में टीम से जुड़ जाएंगे। पुरुष चयन समिति ने सिफारिश की है कि शेष मैचों में तिलक वर्मा के स्थान पर श्रेयस अय्यर को ही टीम में बरकरार रखा जाए। श्रेयस फिलहाल भारतीय टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों के लिए प्लेइंग-11 में नहीं चुना गया है।

भारत अपने नाम कर चुका है सीरीज
तिलक की पेट की सर्जरी हुई थी। 23 वर्षीय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे, जब नाश्ते के बाद अचानक उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें एब्डॉमिनल चोट है और मेडिकल टीम ने सर्जरी की सलाह दी थी। तिलक तभी से मैदान से बाहर हैं। भारत के लिए राहत की बात यह है कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: 28 और 31 जनवरी को खेला जाएगा।

सैमसन को मिलेगा मौका?
  • तिलक के बाहर होने से संजू सैमसन के लिए खुद को साबित करने का मौका बन सकता है। 
  • सैमसन अभी तक तीन मैचों में सस्ते में आउट हुए और टी20 विश्व कप से पहले उनका लय में नहीं होना टीम प्रबंधन के लिए चिंता की बात है।
  • तिलक के टीम में आने के बाद ईशान किशन के लिए एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि वह अभी तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं जहां तिलक उतरते हैं।
  • ईशान ने अच्छी पारियां खेलकर फॉर्म साबित की है और प्लेइंग-11 के लिए अपना दावा पुख्ता किया है। अब अगर शेष दो मैचों में सैमसन का बल्ला नहीं चला तो विश्व कप में उनके लिए एकादश में जगह बना पाना मुश्किल होगा।

भारत का अपडेटेड टी20 स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed