IND vs NZ: तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो T20 से भी बाहर, विश्वकप से पहले होंगे फिट? BCCI ने दिया अपडेट
टी20 विश्व कप को शुरू होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं है और इससे पहले ही भारत को झटका लगा है। तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले दो टी20 मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनके इस वैश्विक टूर्नामेंट से पहले फिट होने पर संशय पैदा हो गया है।
विस्तार
बीसीसीआई ने तिलक वर्मा की सेहत पर अपडेट देते हुए कहा है कि उन्होंने शारीरिक ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें पूरी तरह से मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता होगी और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
🚨 News 🚨
— BCCI (@BCCI) January 26, 2026
Tilak Varma will not be available for the final two T20Is of the ongoing @IDFCFirstBank 5️⃣-match T20I series.
Shreyas Iyer to continue as part of #TeamIndia squad.
Details 🔽 | #INDvNZ https://t.co/OV3hvQPQgk
तिलक की पेट की सर्जरी हुई थी। 23 वर्षीय तिलक विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे, जब नाश्ते के बाद अचानक उन्हें पेट में तेज दर्द हुआ। स्थिति गंभीर होती देख उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में पता चला कि उन्हें एब्डॉमिनल चोट है और मेडिकल टीम ने सर्जरी की सलाह दी थी। तिलक तभी से मैदान से बाहर हैं। भारत के लिए राहत की बात यह है कि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: 28 और 31 जनवरी को खेला जाएगा।
- तिलक के बाहर होने से संजू सैमसन के लिए खुद को साबित करने का मौका बन सकता है।
- सैमसन अभी तक तीन मैचों में सस्ते में आउट हुए और टी20 विश्व कप से पहले उनका लय में नहीं होना टीम प्रबंधन के लिए चिंता की बात है।
- तिलक के टीम में आने के बाद ईशान किशन के लिए एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि वह अभी तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं जहां तिलक उतरते हैं।
- ईशान ने अच्छी पारियां खेलकर फॉर्म साबित की है और प्लेइंग-11 के लिए अपना दावा पुख्ता किया है। अब अगर शेष दो मैचों में सैमसन का बल्ला नहीं चला तो विश्व कप में उनके लिए एकादश में जगह बना पाना मुश्किल होगा।