{"_id":"697729705e34af87160ab8bd","slug":"ranji-trophy-final-plate-group-winner-bihar-team-over-manipur-in-patna-bihar-news-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cricket News: सदी का सूखा खत्म, बिहार ने रणजी ट्रॉफी का फाइनल 568 रन से जीता; प्लेट ग्रुप के खिताब पर कब्जा","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Cricket News: सदी का सूखा खत्म, बिहार ने रणजी ट्रॉफी का फाइनल 568 रन से जीता; प्लेट ग्रुप के खिताब पर कब्जा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar News : वर्ष 2000 में झारखंड बंटवारे के बाद से बिहार में क्रिकेट सूख-सा गया था। 2018 में बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट को मान्यता दी। अब 2026 में बिहार की टीम ने रणजी ट्राॅफी का फाइनज जीत प्लेट ग्रुप के खिताब पर कब्जा जमाया।
मणिपुर की बल्लेबाज बिहार के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को 568 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। विपिन सौरभ और सकीबुल गनी की शतकीय पारियों के बाद पियूष कुमार सिंह की नाबाद दोहरी शतकीय पारी के दम पर बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप फाइनल में इतिहास रच दिया। मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को पूरी तरह दबाव में रखते हुए एकतरफा जीत दर्ज की। गणतंत्र दिवस समारोह के बीच बिहारी खिलाड़ियों ने सदी का सूखा खत्म करते हुए प्लेट ग्रुप के रणजी मुकाबले का फाइनल अपने नाम कर लिया।
Trending Videos
Republic Day: गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने क्या कहा? नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में फहराया तिरंगा
विज्ञापन
विज्ञापन
पियूष सिंह 216 रन बनाकर नाबाद रहे
बिहार ने विपिन सौरभ (143) और सकीबुल गनी (108) की बदौलत पहली पारी में 522 रन बनाए थे। मणिपुर की टीम जवाब देने में कमजोर रही। उसके एक भी खिलाड़ी तीन अंकों को नहीं छू सके। कुल 264 रनों पर पहली पारी सिमट गई। बिहार की दूसरी पारी भी धाकड़ रही। इस बार पियूष कुमार सिंह ने नॉट आउट रहकर 216 रन बनाए। प्रताप ने 90 और खालिद ने 81 रनों की बड़ी पारी खेली। इससे बिहार ने दूसरी पारी में 505 रन बनाए। गेंदबाजों ने मणिपुर को दूसरी पारी में भी बांधे रखा। 195 रनों पर उसके सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसी के साथ मोइनुल हक स्टेडियम में जश्न शुरू हो गया।